• होम
  • तस्वीरें
  • Tokyo Olympics 2020: तिरंगे की शान बढ़ाने मैदान में उतरेंगी भारत की बेटियां, पीवी सिंधु, विनेश फोगाट सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

Tokyo Olympics 2020: तिरंगे की शान बढ़ाने मैदान में उतरेंगी भारत की बेटियां, पीवी सिंधु, विनेश फोगाट सहित इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

Written By: zeebiz
Updated on: July 23, 2021, 03.33 PM IST
1/6

गोल्ड लाने की सबसे बड़ी दावेदार विनेश फोगाट

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली रेसलर विनेश फोगाट से देश को साखी उम्मीदें हैं. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट से बातचीत कर मेडल की उम्मीद जताई थी. विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. वह भारतीय महिला रेसलर में गोल्ड जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. पहलवानों के परिवार से आई फोगाट ने यहां तक पहुंचने के लिए जमकर मेहनत की है.  (फोटो सोर्स- VINESH PHOGAT@TWITTER)

2/6

पीवी सिंधु को पीएम मोदी ने जीत के बाद किया है आइसक्रीम खिलाने का वादा

विश्व चैंपियन शटलर पीवी सिंधु ने अपने दम पर कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं.  पीवी सिंधु की प्रशंसा पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार कर चुके हैं. पीएम मोदी ने सिंधु से उनके डाइट को लेकर एक सवाल किया था, जिसके बाज सिंधु ने कहा कि रियो ओलंपिक खेलों के दौरान आइसक्रीम खाने से मना कर दिया था. मोदी ने इस पर ओलंपिक में जीत हासिल करने की बात कहते हुए सिंधु संग आइसक्रीम खाने का वादा भी किया. (फोटो सोर्स- पीटीआई)

3/6

मोहम्मद अली हैं मैरी कॉम के आदर्श

दुनिया की दिग्गज महिला मुक्केबाजों में शुमार भारत की मैरी कॉम दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही है. ऐसे में इस अनुभवी खिलाड़ी से पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीदे हैं. हाल ही में जब पीएम मोदी ने मैरी कॉम से उनके आदर्श के बारे में जब पूछा तो मैरी कॉम ने कहा, 'सर, मोहम्मद अली मेरे हीरो हैं. मैंने उन्हें देख कर ही बॉक्सिंग को चुना.' मैरी कॉम ओलंपिक को लेकर बेहद उत्साहित हैं और देश के लिए मेडल जीतने की ख्वाहिश रखती हैं.  (फोटो सोर्स- पीटीआई)

4/6

ओलंपिक में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी मनु भाकर

हॉकी के बाद ओलंपिक खेलों में अगर भारत ने किसी खेल में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है तो वो शूटिंग ही है. ऐसे में मनु भाकर से सभी की उम्मीदें भी काफी बढ़ जाती हैं. मनु भाकर ने लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में मेडल हासिल किया है. ऐसे में उनका लक्ष्य अब ओलंपिक में अपनी छाप छोड़ने की होगी.  (फोटो: IANS)

5/6

गोल्ड पाने को बेताब हैं सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ओलंपिक में गोल्ड पाने को बेताब हैं. सानिया मिर्जा और उनकी महिला युगल जोड़ीदार अंकित रैना से मेडल की उम्मीद है.  सानिया मिर्जा ने इस क्षण का इंतजार लंबे अर्से से किया है, ऐसे में वह इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगी. (फोटो सोर्स- पीटीआई)

6/6

2020 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुकी हैं मीराबाई चानू

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने ओलंपिक 2020 में महिला 49 किग्रा कैटगरी में में 210 किलोग्राम के वेट के साथ प्रवेश किया है. ऐसे में उनसे उम्मीदे होंगी कि वह भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में सफल हो सकें.  2020 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है. . (फोटो सोर्स- पीटीआई)