• होम
  • तस्वीरें
  • Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु-मैरी कॉम का जीत के साथ आगाज, भारत की बेटियों ने जगाई 'ओलंपिक मेडल' की आस

Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु-मैरी कॉम का जीत के साथ आगाज, भारत की बेटियों ने जगाई 'ओलंपिक मेडल' की आस

ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) का आज यानी रविवार तीसरा दिन है. दूसरे दिन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के सिल्वर मेडल (silver medal) अपने नाम किया था. भारत को आज कई इवेंट में जीत हासिल हुई है. टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) की रिंग में भारत की स्टार महिला बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) ने जीत के साथ आगाज किया है. मैरी कॉम के अलावा पीवी सिंधु और मनिका बत्रा ने भी अपने-अपने मैच में जीत हासिल की है. भारत की इन बेटियों से अब देश को ओलंपिक मेडल की उम्मीदें होगी. 
Updated on: July 25, 2021, 04.17 PM IST
1/4

सिर्फ आधे घंटे के अंदर पीवी सिंधु ने जीता पहला मैच

टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीत के साथ आगाज किया. पीवी सिंधु ने मैच की शुरुआत शानदार अंदाज में करते हुए महज आधे घंटे में खेल को अपने नाम कर लिया. सिंधु ने यह मुकाबला 29 मिनट में 21-7 और 21-10 से अपने नाम किया. पीवी सिंधु अब 27 जुलाई को हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान से दूसरे दौर का मुकाबला खेलेगी. सिंधु का यह दूसरा ओलंपिक है और उन्होंने जिस तरीके के फॉर्म का प्रदर्शन किया है, ऐसे में भारत को उनसे इस ओलंपिक में एक मेडल की उम्मीद जरूर होगी. 

2/4

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा का धमाकेदार प्रदर्शन

भारतीय स्टार मनिका बत्रा (Manika Batra) ने रविवार को महिला एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के दूसरे दौर में धमाकेदार जीत हासिल की. मनिका बत्रा शुरुआत में कमजोर दिखाई पड़ रही थी. यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का से 0-2 से पिछड़ने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की. 57 मिनट तक खेले गए इस मुकाबले में मनिका ने 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से जीत हासिल की. मनिका का सामना अब ऑस्ट्रिया की 10वीं वरीयता प्राप्त सोफिया पोल्कानोवा से होगा. मनिका की कोशिश देश के लिए मेडल लाने की होगी.   

3/4

मैरी कॉम ने जीत से बढ़ी मेडल की उम्मीदें

भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने फ्लाईवेट कटेगरी में आसानी से जीत दर्ज की. मैरी कॉम ने कोकुजिकाम एरेना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नादेज को 4-1 से हराया. मैरी कॉम के इस प्रदर्शन ने बता दिया है कि वह रिंग में अभी जबरदस्त लय में हैं. इससे पहले मैरी कॉम ने लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था ऐसे में उनकी कोशिश अब टोक्यो ओलंपिक में भी एक यादगार जीत हासिल कर मेडल पर कब्जा जमाने की होगी. 

4/4

मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

शनिवार को 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था. भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मीराबाई भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. मीराबाई चानू ने 49 किग्रा कैटेगरी में 87 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम भार उठाया. इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 202 किलोग्राम भार उठाया. वह ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं.