• होम
  • तस्वीरें
  • TikTok को भारत में बैन होना पड़ेगा महंगा, कंपनी को लग सकती है 6 अरब डॉलर की चपत

TikTok को भारत में बैन होना पड़ेगा महंगा, कंपनी को लग सकती है 6 अरब डॉलर की चपत

भारत- चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच वीडियो सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) की मूल कंपनी चीन की बाइटडांस लिमिटेड (ByteDance) को भारत में उसके तीन ऐप पर बैन लगाए जाने से छह अरब डॉलर से ज्यादा का घाटा होने का अनुमान है. इस ऐप के अलावा कंपनी की दो ऐप- वीगो वीडियो और हेलो पर भी बैन लगा है. 
Updated on: July 04, 2020, 07.23 PM IST
1/5

भारत ने लगाई है चीन की कुल 59 ऐप पर रोक 

भारत सरकार ने सोमवार को चीन की कुल 59 ऐप पर रोक लगा दी थी. इसमें टिकटॉक, वीगो वीडियो, हेलो, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, वीचैट और शेयरचैट जैसी पॉपुलर ऐप शामिल हैं. भारत सरकार ने देश की संप्रभुता और अखंडता और डेटा सुरक्षा को खतरा बताते हुए इन ऐप को बंद किया है. 

2/5

कंपनी के ऑफिसर ने यह बात कही

चीन के काईशिन ग्लोबल डॉट कॉम ने बाइटडांस के मैनेजमेंट के एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से खबर दी है कि छह अरब डॉलर का यह नुकसान भारत की तरफ से किए गए बैन से हो सकती है.

3/5

वर्ल्ड लेवल पर लगेगा बड़ा झटका

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भारत के 59 चीनी ऐप पर बैन का बड़ा असर कंपनी पर देखने को मिलेगा. इसके मुताबिक इससे टिकटॉक के वर्ल्ड लेवल पर एक्सपेंसन प्रोग्राम को बड़ा झटका लगेगा.  

4/5

डेटा सेफ्टी की वजह से विरोध का सामना 

बाइटडांस चीन की उभरती टेक्नोलॉजी कंपनी है. डेटा सेफ्टी की वजह से भारत के अलावा इसे कई दूसरे देशों में भी लोकल गवर्नमेंट के विरोध का सामना करना पड़ा है.

5/5

भारत में थे टिकटॉक के इतने यूजर्स

टिकटॉक के लिए भारत एक बहुत बड़ा मार्केट के तौर पर तेजी से उभर रहा था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत में फिलहाल टिकटॉक के करीब 20 करोड़ यूजर्स हैं. दुनिया में करीब 80 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. (फोटो - रॉयटर्स)