• होम
  • तस्वीरें
  • सबसे सस्ता पेट्रोल- टॉफी खरीदने के बराबर है यहां 1 लीटर तेल डलवाना, ऐसे 10 देशों की लिस्ट

सबसे सस्ता पेट्रोल- टॉफी खरीदने के बराबर है यहां 1 लीटर तेल डलवाना, ऐसे 10 देशों की लिस्ट

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल से भारत में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in India) पहली बार 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचे. नई दिल्ली में पेट्रोल का भाव इस वक्त 102 रुपए के पार है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतें 110 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हो चुकी हैं. बढ़ती कीमतों के बीच सरकार भी एक्साइज ड्यूटी को घटाने से इनकार कर चुकी है. लेकिन, दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल खरीदना मामूली बात है. एक देश में तो पेट्रोल की कीमत 1.48 रुपए प्रति लीटर है. आइये जानते हैं दुनिया में टॉप-10 ऐसे देश, जहां पेट्रोल सबसे सस्ता है.
Updated on: August 18, 2021, 05.25 PM IST
1/10

सूडान

ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम के मुताबिक, सूडान में पेट्रोल के दाम 51.08 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में सूडान का नंबर 10वां है.

2/10

कतर

कतर- पेट्रोल के दाम 42.84 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में कतर का नंबर नौवां हैं.

3/10

कज़ाख़िस्तान

कज़ाख़िस्तान- पेट्रोल के दाम 33.11 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में कज़ाख़िस्तान का नंबर आठवां है.

4/10

तुर्कमेनिस्तान

तुर्कमेनिस्तान- पेट्रोल के दाम 31.85 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में सातवां नंबर है. 

5/10

नाइजारिया

नाइजीरिया- पेट्रोल के दाम 29.85 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. नाइजीरिया ने साल 2020 में अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत को 71. 7 लाख टन क्रूड की आपूर्ति की.

6/10

कुवैत

कुवैत- पेट्रोल के दाम 25.91 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में कुवैत का नंबर पांचवां है.

7/10

अल्जीरिया

अल्जीरिया में पेट्रोल के दाम 25.24 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में अल्जीरिया का नंबर चौथा है.

8/10

अंगोला

अंगोला में पेट्रोल के दाम 18.56 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में अंगोला का नंबर तीसरा है.

9/10

ईरान

ईरान में पेट्रोल के दाम 4.45 रुपए प्रति लीटर हैं. इस लिस्ट में अंगोला का नंबर दूसरा है.

10/10

वेनेजुएला

वेनेजुएला में पेट्रोल के दाम 1.48 रुपए प्रति लीटर हैं. दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में बिक रहा है.