• होम
  • तस्वीरें
  • दुनिया की सबसे 5 महंगी Coffee जानते हैं आप ? क्वालिटी है ज़बरदस्त, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

दुनिया की सबसे 5 महंगी Coffee जानते हैं आप ? क्वालिटी है ज़बरदस्त, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

दुनियाभर में कॉफी पीने के शौकीन की बड़ी तादाद है. आज यानी 1 अक्टूबर का दिन कॉफी के लिए बेहद खास है. आज इंटरनेशनल कॉफी डे (International Coffee Day) है. यूं तो कॉफी तमाम हैं लेकिन दुनिया में कुछ खास तरह की कॉफी हैं जो सबसे महंगे कैटेगरी में आते हैं. क्या आप ऐसे कॉफी को जानते हैं. अगर नहीं तो यहां इसी पर हम यहां चर्चा कर लेते हैं.
Updated on: October 01, 2021, 06.32 PM IST
1/5

ओस्पिना डायनेस्टी कॉफी

ओस्पिना डायनेस्टी दुनिया की बेहद महंगी कॉफी में से एक है. यह एक कोलंबियन कॉफी है. इसकी कीमत 1540 डॉलर प्रति पाउंड है. एक पाउंड 453.592 ग्राम  के बराबर है.

2/5

ब्लैक आईवोरी कॉफी

ब्लैक आईवोरी कॉफी एक यूनिक कॉफी है. इसका प्रोसेस हाथियों के जरिये किया जाता है. कंपनी अपने हाथियों को अरेबिका कॉफी बीन्स खिलाती है और यह हाथी के पाचन सिस्टम से गुजरता हुआ मल के तौर पर बाहर निकलता है और फिर इससे यह कॉफी तैयार होती है. इसकी कीमत 1500 डॉलर प्रति पाउंड ($1500/pound) है. 

3/5

फिन्का एल एन्जेर्टो

फिन्का एल एन्जेर्टो कॉफी (Finca El Injerto coffee) भी दुनिया के सबसे महंगे कॉफी में शुमार है. पोर्टल themanual.com के मुताबिक, इसकी कीमत 500 डॉलर प्रति पाउंड ($500 per pound) है. (twitter pic)

4/5

हाशिंडा एस्मेराल्डा गीशा

हाशिंडा एस्मेराल्डा गीशा कॉफी भी दुनिया की महंगी कॉफी में शामिल है. इस कॉफी की कीमत 120 डॉलर प्रति पाउंड ($120 per pound)  

5/5

कोपि लुवाक

कोपि लुवाक भी दुनिया की सबसे महंगी और पॉपुलर कॉफी है. यह भी एक ऐसी वेरायटी है जिसे जानवरों को खिलाकर प्रोसेस किया जाता है. कंपनी इस कॉफी बीन्स को सिवेट बिल्लियों को खिलाई जाती है और उनके मल से यह बीन्स प्रोसेस होकर बाहर निकलती हैं और फिर इसे तैयार किया जाता है. इसकी कीमत 600 डॉलर प्रति पाउंड ($600/pound) है.