• होम
  • तस्वीरें
  • Israel-Palestine me jang! जारी है इजरायल-फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष, अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

Israel-Palestine me jang! जारी है इजरायल-फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष, अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

Israel-Palestine me jang!  इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच छिड़ा खूनी संघर्ष विश्व युद्ध का रूप भी ले सकता है. जिस तरह से तुर्की (Turkey) और रूस (Russia) इस मुद्दे को देख रहे हैं, उससे आशंका पैदा हो गई है कि यह संघर्ष केवल दो देशों तक सीमित होकर नहीं रहेगा.
Updated on: May 13, 2021, 05.42 PM IST
1/6

गाजा में डर का माहौल

वहीं इस संघर्ष के बीच गाजा के लोगों में डर का माहौल है. यहां कई जगह मलबे देखने को मिल जाएंगे और लोगों की चीख सुनाई देगी. इजराइल के हमले से बचने के लिए लोग भागे-भागे फिर रहे हैं. लोग खुद से ज्यादा अपने बच्चों को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इजराइल रिहाइशी इलाकों पर बमबारी कर रहा है जिससे यहां टूटे अपार्टमेंट और जगह-जगह सूने पड़े घर दिख जाएंगे. (सभी फोटो- AP)

2/6

बचने और भागने के ठिकाने नहीं

2014 के बाद इजराइल और गाजा पट्टी के बीच ये सबसे भयानक संघर्ष है, जिसमें मौत और घायलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल ये बहुत ही छोटा इलाका है जिसकी वजह से लोगों के पास भागने या छुपने के ज्यादा ठिकाने नहीं हैं. वो एक तरह से कैद में हैं और जहां भी जाएंगे उनको निशाना बनाया जाएगा. गाजा लोग कह रहे हैं हमला करने से पहले कोई चेतावनी भी नहीं दी जा रही. 

3/6

हमास के कई ठिकाने जमींदोज

गाजा के तटीय इलाके में करीब 20 लाख लोग रहते हैं. यहां हमले से पहले कोई चेतावनी नहीं दी जा रही और न ही छिपने के लिए सुरक्षित घर हैं. पिछले वर्षों में हुए हमले में UN के अस्थायी ठिकाने को भी नहीं बख्शा गया. पिछले दो दिनों में हुए हमले में तीन बड़े टावर्स को जमींदोज कर दिया गया जिनमें हमास का महत्वपूर्ण कार्यालय था. वैसे यहां हमला करने से पहले इजराइली सेना ने वार्निंग शॉट दागे और लोगों को भागने की अनुमति दी. 

4/6

83 से ज्यादा लोगों की मौत

फाइटर जेट बिना चेतावनी के कई रिहाइशी बिल्डिंग को निशाना बना रहे हैं. खबरों के मुताबिक सोमवार से अब तक यहां फिलिस्तीन के 83 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जिनमें 17 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं. मृतकों में उग्रवादी और नागरिक दोनों शामिल हैं. वहीं अपार्टमेंट के हमले में दो महिला और बच्चे की भी मौत हो गई. वहीं अब तक सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं.  

5/6

जो बाइडेन ने जताई यह उम्मीद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह संघर्ष जल्द समाप्त हो जाएगा, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का हक है. जब आपकी सीमा में हजारों की संख्या में रॉकेट आ रहे हों तो आपको अपनी रक्षा के लिए कदम उठाने होंगे. बाइडेन ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के साथ फोन पर बातचीत भी की है.

6/6

हमले बंद नहीं होंगे- इजराइल

इजरायल के हवाई हमले में उग्रवादी संगठन हमास का गाजा सिटी कमांडर मारा गया है. हमास ने इसकी पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 2014 में गाजा की जंग के बाद से बुधवार के हमले में मारा जाने वाला बसम ईसा (Bassem Issa) हमास का अब तक का सबसे बड़ा अधिकारी था. उधर, इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्स ने साफ कर दिया है कि हमले बंद नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सेना के गाजा पट्टी और फिलिस्तीन में हमले बंद नहीं होंगे. हम अब तब तक रुकने को तैयार नहीं हैं, जब तक दुश्मन को पूरी तरह शांत नहीं कर देते. इसके बाद ही अमन बहाली पर कोई बात होगी.