• होम
  • तस्वीरें
  • इजरायल ने ईरान पर नहीं किया हमला! विस्फोट की खबरें निकलीं फेक? जानें ताजा अपडेट्स

इजरायल ने ईरान पर नहीं किया हमला! विस्फोट की खबरें निकलीं फेक? जानें ताजा अपडेट्स

Sky News Arabia के हवाले से विस्फोट की खबरें आई. अब इसे लेकर ताजा अपडेट ठीक उल्टा है.
Updated on: April 19, 2024, 09.47 AM IST
1/5

Iran Israel war updates

सुबह मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस्फहान के मिलिट्री बेस के पास कई धमाकों की खबर है. इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर आई कि ईरान ने कई शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट किया है.   

2/5

Iran Israel war updates

खबर ये भी आई कि तेहरान, इस्फहान और शिराज की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई. अब ईरान की स्टेट मीडिया Press TV ने कहा कि इस्फहान में किसी तरह के धमाके की खबर नहीं है. यहां स्थिति सामान्य है. इसके अलावा ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. 

3/5

Iran Israel war updates

AFP ने कहा कि इजरायल की मिलिट्री ने ईरान पर हुए हमले की खबर फिलहाल बयान से इनकार किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस्फहान में 12:30 AM GMT के करीब 3 ड्रोन दिखे थे.  

4/5

Iran Israel war updates

रॉयटर्स ने कहा कि एयर डिफेंस ने तीनों ड्रोन को मार गिराया है. ईरान पर कोई मिसाइल अटैक नहीं हुआ है. धमाने की आवाज एयर डिफेंस सिस्टम के एक्टिवेशन से हुई.   

5/5

Iran Israel war updates

ईरान में विस्फोट की खबरों से कच्चे तेल में करीब 3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में तेज करेक्शन रहा. हालांकि, अब निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दर्ज की जा रही है.