• होम
  • तस्वीरें
  • Iran-Israel War: ईरान और इजरायल में कौन है ज्यादा शक्तिशाली, किसके पास हैं ज्यादा हथियार?

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल में कौन है ज्यादा शक्तिशाली, किसके पास हैं ज्यादा हथियार?

ईरान की ओर से मिसाइल हमलों के बाद इजरायल का कहना है कि वो सही वक्त आने पर इसका बदला लेगा. लेकिन सवाल है कि दोनों देशों में एक दूसरे पर भारी कौन पड़ सकता है? आइए जानते हैं.
Updated on: April 15, 2024, 07.51 PM IST
1/7

मिडिल ईस्ट में आग, बिगड़ेंगे हालात?

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध ने दुनियाभर की टेंशन बढ़ा दी है. ईरान ने इजरायल पर वीकेंड पर 300 से अधिक मिसाइलें दागी थीं. इजरायल ने हमले का जवाब देने की बात कही है. उसका कहना है कि ईरान को इसका जवाब मिलेगा बस वक्त अभी तय नहीं है.

2/7

इजरायल ने क्या कहा?

इजरायल ने कहा है कि ईरान लंबे समय से असंतुलन पैदा कर रहा है और आतंक को बढ़ावा दे रहा है. उसने कहा है कि इजरायल पर हमला अस्वीकार्य है. हमने 99% हमला नाकाम किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि IDF मजबूत है, जनता मजबूत है. जो इजरायल पर हमला करेगा, उसका जवाब देंगे. उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की साथ देने के लिए सराहना भी की.

3/7

ईरान- इजरायल जंग पर UNSC की बैठक

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में हमले पर सफाई दी है. उसका कहना है कि उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था. उसने ये भी कहा है कि आक्रामक कार्रवाई हुई तो जवाब देंगे. ईरान ने कहा कि संबंधित सैन्य कार्रवाई सीरिया में ईरानी राजनयिक दूतावास के भवन पर इजराइल के हमले के जवाब में थी, और इस बिंदु पर संबंधित मुद्दों को हल करने पर विचार किया जा सकता है. UNSC ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में तनाव रोकने का समय है.

4/7

इजरायल के समर्थन में कौन से देश हैं?

अमेरिका, ब्रिटेन, जॉर्डन, जर्मनी और इटली इजरायल के समर्थन में हैं. जर्मन विदेश कार्यालय ने इजरायल पर तेहरान के हमले के बाद ईरान के राजदूत को तलब भी किया है. अमेरिका ने कहा है कि वो इजरायल के समर्थन में है लेकिन वो ईरान पर सीधा हमला नहीं करेगा.

5/7

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान-इजरायल के विदेश मंत्रियों से की बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन देशों के समकक्षों से बात करके अशांति को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने ईरान- इजरायल से संपर्क में रहने की बात की और दोनों से कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने ईरान से 17 भारतीयों की रिहाई की मांग भी की. ईरान की सेना के कब्जे में जहाज पर 17 भारतीय सदस्य सवार हैं.

6/7

किसकी सैन्य ताकत ज्यादा मजबूत है?

ईरान के पास लगभग 12 लाख सैनिक हैं. इसका रक्षा बजट - 83 हजार करोड़ है. उसके पास 2 हजार टैंक हैं, 101 नेवल जहाज हैं और 551 लड़ाकू विमान हैं.

7/7

किसकी सैन्य ताकत ज्यादा मजबूत?

इजरायल के पास लगभग 7 लाख सैनिक हैं. 2 लाख करोड़ का रक्षा बजट है, 1370 टैंक हैं. 64 नेवल जहाज हैं और  612 एयरक्राफ्ट हैं.