• होम
  • तस्वीरें
  • International Day of Peace 2021: क्यों मनाया जाता है विश्व शांति दिवस, क्या है इस बार की थीम

International Day of Peace 2021: क्यों मनाया जाता है विश्व शांति दिवस, क्या है इस बार की थीम

International Day of Peace 2021: पूरी दुनिया में 21 सिंतबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है.
Updated on: September 21, 2021, 04.58 PM IST
1/5

1981 से मनाया जा रहा है शांति दिवस

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा 1981 में किया गया था, जिसके बाद 2001 तक हर साल सितंबर के तीसरे मंगलवार को मनाया जाता था. लेकिन 2002 में यूएन ने इसमें बदलाव करते हुए तय किया कि अब से यह साल 21 सितंबर को मनाया जाएगा.

2/5

क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace 2021) को पूरी दुनिया में अहिंसा और संघर्ष विराम के रूप में माना जाता है. दुनिया में जहां भी युद्ध चल रहा है, इस दिन उनसे अपने विवाद खत्म करने की उम्मीद की जाती है, ताकि वे आपसी झगड़ों को खत्म करके शांति से रह सकें.

3/5

क्या है इस बार की थीम

हर साल अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace 2021) एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल International Day of Peace की थीम  Recovering better for an equitable and sustainable world है. जिसमें कोरोना की त्रासदी से जुझती दुनिया में शांति की उम्मीद की जा रही है.

4/5

कोरोना से उभरने की कोशिश कर रही दुनिया

यूएन ने International Day of Peace पर कहा कि साल 2021 में हम कोरोना से उभरने की कोशिश कर रहे हैं. हम इससे बेहतर तरीके से निपटने के लिए क्रिएटिव तौर पर और सामूहिक रूप से सोचने के लिए प्रेरित होते हैं. हमें यह भी देखना होगा कि कैसे हम अपनी दुनिया को अधिक समान, अधिक न्यायपूर्ण और टिकाऊ बनाने में मदद करें.

5/5

कोरोना पीड़ितों से हुआ भेदभाव

UN ने कहा कि कोरोना के इस दौर में जो लोग इस महामारी से पीड़ित हुए हैं, उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट की जरूरत थी. लेकिन कई मामलों मेंउनके साथ भी भेदभाव किया गया. जिन देशों में युद्ध की स्थिति वहां के नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन मिलने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. हमें इससे उभरने की जरूरत है.