• होम
  • तस्वीरें
  • ये हैं दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट, जानिए इंडियन पासपोर्ट से कितने देशों में कर सकते हैं सफर

ये हैं दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट, जानिए इंडियन पासपोर्ट से कितने देशों में कर सकते हैं सफर

दुनिया में अगर आप कहीं भी घूमना चाहते हैं तो आपके पास पासपोर्ट होना सबसे जरूरी है, लेकिन कुछ देशों के पासपोर्ट इतने ताकतवर होते हैं कि आप कई देशों की यात्रा आसानी से कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स ने इस साल की लिस्‍ट जारी करते हुए बता दिया है कि सबसे ताकतवर पासपोर्ट किस देश का है. इस लिस्‍ट के मुताबिक जापान का पासपोर्ट पहले नंबर पर आता है. इसके बाद में दूसरे नंबर पर सिंगापुर को जगह मिली है. आइए बताते हैं किस देश के पासपोर्ट की कितनी है ताकत है...
Updated on: January 09, 2020, 05.52 PM IST
1/5

जापानी पासपोर्ट सबसे पावरफुल 

हैनले पासपोर्ट इंडेक्स - Henley Passport Index के मुताबिक इस साल ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में पहले नंबर पर जापान को जगह मिली है. जापान का पासपोर्ट रखने वाले लोग 191 देशों में मुफ्त एंट्री या फिर वीजा ऑन अराइव सुविधा के तहत यात्रा कर सकते हैं. जापान के पासपोर्ट धारकों को किसी भी देश में जाने से पहले परेशान होने की जरूरत नहीं है.   

2/5

सिंगापुर पासपोर्ट दूसरे नंबर पर

इसके अलावा दूसरे नंबर पर सिंगापुर का पासपोर्ट आता है. सिंगापुर का पासपोर्ट रखने वाले लोग 190 देशों की यात्रा कर सकते हैं. सिगापुर का पासपोर्ट भी काफी ताकतवर माना जाता है. यानि इस देश के नागरिकों को दुनिया के लगभग किसी भी देश में जाने के लिए सोचना नहीं पड़ता. 

3/5

भारत है रैंकिंग 84

अगर इस लिस्ट में भारत के पासपोर्ट की बात करें तो भारत की रैंक 84 है. भारत इस लिसंट में काफी पीछे है. भारत पासपोर्टधारक लगभग 58 देशों में बेरोकटोट जा सकते हैं. इसके अलावा भारत के लोग 58 देशों में फिर वीजा ऑन अराइवल के साथ जा सकते हैं. 

4/5

भारत की रैकिंग में आया सुधार

इसके अलावा भारत के लोग इरान, कतर, नेपाल और मडगस्कर में भी वीजा ऑन अराइवल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि साल 2019 में इस लिस्ट में भारत की संख्या 86 थी जोकि इस बार घटकर 84 हो गई है. इस साल भारत की रैंकिग में सुधार आया है.   

5/5

तीसरे स्थान पर है ये देश

इस साल इस लिस्ट में दक्षिण कोरिया और जर्मनी तीसरे पायदान पर हैं. इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारक दुनिया के 188 देशों में बिना वीजा प्रवेश कर सकते हैं.