• होम
  • तस्वीरें
  • Tokyo Paralympics 2020 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, महज दो दिन में जीत लिए 6 मेडल, खुशी से झूमा देश

Tokyo Paralympics 2020 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, महज दो दिन में जीत लिए 6 मेडल, खुशी से झूमा देश

टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) को शुरू हुए अभी बस 6 दिन ही हुए हैं लेकिन भारत ने सात मेडल जीत लिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने महज दो दिन के अंदर ही सात मेडल जीतने का कारनामा किया. सोमवार को सिर्फ 2 घंटे के अंदर भारतीय खिलाड़ियों ने चार मेडल जीतकर सभी को हैरान कर दिया. जबकि रविवार राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के दिन भारत को तीन मेडल जीतने में कामयाबी हासिल हुई थी. टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी की लहर है, चारों ओर इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की जा रही है. आइए एक नजर डालते हैं अब तक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर.... (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Updated on: August 30, 2021, 03.39 PM IST
1/5

टोक्यो पैरालिंपिक्स में 'गोल्डन गर्ल' बनीं अवनि लेखरा

अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने का काम किया. अवनि लेखरा ने फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल किए, जो कि पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास का नया रिकॉर्ड है. अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है. टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला गोल्ड मेडल है. अवनि लेखरा के लिए यहां तक पहुंचने का यह सफर कतई आसान नहीं था. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

2/5

डिस्कस थ्रो में योगेश काठुनिया ने जीता मेडल

योगेश काठुनिया (Yogesh Kathuniya) ने डिस्कस थ्रो में भारत को मेडल दिलाया. योगेश काठुनिया (Yogesh Kathuniya) ने सोमवार को सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की. योगेश काठुनिया ने F56 कैटेगरी में भारत के लिए सिल्वर जीता, योगेश ने 44.38 मीटर की दूरी का थ्रो फेंका और भारत के नाम सिल्वर अर्जित कर लिया. योगेश का पहला प्रयास विफल रहा. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 42.84 मीटर तक चक्का फेंका. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

3/5

जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझड़िया और सुंदर सिंह गुर्जर ने मचाया धमाल

देवेंद्र झाझरिया ने रजत और सुंदर सिंह गुर्जर ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भारत को मेडल दिलाने का काम किया. पुरुषों की भाला फेंक -एफ46 फाइनल स्पर्धा में 64.35 के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर पर कब्जा जमया तो वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने इसी स्पर्धा में 64.01 के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की. इन दोनों को ही राजस्थान सरकार की ओर से नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

4/5

हाई जंप में Nishad Kumar ने जीता 'सिल्वर'

एथलीट निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने पुरुष हाई जंप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने का कारनामा किया है. निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई. उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई. इसके साथ ही निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने दूसरे प्रयास में 2.06 मीटर की हाई जंप लगाकर एशियन रिकॉर्ड अपने नाम किया. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

5/5

टेबल टेनिस के फाइनल्स में भाविनाबेन पटेल ने जीता मैच

भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल (Bhavinaben Patel) ने भारत के लिए सबसे पहले मेडल जीता था. उन्होंने सिल्वर के साथ मेडल जीतने की शुरुआत की थी. टेबल टेनिस के फाइनल्स में भाविनाबेन पटेल का मुकाबला दुनिया की नंबर 1 चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से था. जहां भाविना को हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह देश को मेडल दिलाने में सफल रहीं. (फोटो सोर्स- ट्विटर)