• होम
  • तस्वीरें
  • China Debt Trap Policy: दुनिया में चीन की कर्ज नीति से बेहाल देशों की लिस्ट, जो सबसे ज्यादा जाल में फंसे

China Debt Trap Policy: दुनिया में चीन की कर्ज नीति से बेहाल देशों की लिस्ट, जो सबसे ज्यादा जाल में फंसे

दुनिया में वर्चस्व स्थापित करने के लिए चीन दूसरे देशों में जमकर निवेश कर रहा है. चीन अपनी इस कर्ज नीति को अहम हथियार के तौर पर इस्तेमाल करता है. चीन ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रैकर की मदद से जानते हैं कि चीन ने कौन से देशों में सबसे ज्यादा निवेश कर रखा है.
Updated on: December 13, 2021, 07.59 PM IST
1/5

चीन की कर्ज नीति

चीन ने निवेश और कंस्ट्रक्शन के तौर पर सबसे ज्यादा पैसा पाकिस्तान में लगाया है. चीन ने साल 2015 से 2021 के बीच पाकिस्तान में 64.97 अरब डॉलर का निवेश किया है.

2/5

चीन की कर्ज नीति

इस लिस्ट में दूसरा नाम इंडोनेशिया का है. चीन ने इंडोनेशिया में 55.07 अरब डॉलर का निवेश किया है.

3/5

चीन की कर्ज नीति

वियतनाम तीसरा ऐसा देश है, जहां चीन ने 28.91 अरब डॉलर का निवेश किया है.

4/5

चीन की कर्ज नीति

छोटे से मुल्क लाओस में चीन ने 28.81 अरब डॉलर का निवेश किया है.

5/5

चीन की कर्ज नीति

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी चीन भारी निवेश किया है. चीन ने श्रीलंका में कुल 14.82 अरब डॉलर का निवेश किया.