• होम
  • तस्वीरें
  • Pics: UAE के पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी गई, जानिए कितना भव्य होगा ये मंदिर

Pics: UAE के पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी गई, जानिए कितना भव्य होगा ये मंदिर

सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबु धाबी शहर से 30 मिनट की दूरी पर एक हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया. इस मंदिर में एक अतिथि केंद्र, प्रार्थना कक्ष, प्रदर्शनी स्थल, शैक्षणिक संस्थान, खेल के मैदान, और उपवन होगा. बोचासनवासी श्री अक्षर पुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. संस्था के नाम पर ही मंदिर का नाम बीएपीएस हिंदू मंदिर रखा गया है.
Updated on: April 20, 2019, 07.22 PM IST
1/6

आश्चर्यजनक होगी मंदिर की भव्यता

बीएपीएस हिंदू मंदिर 55000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा और मंदिर का निर्माण 5.5 हेक्टेयर जमीन पर होगा. 5.5 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन पार्किंग के लिए होगी (फोटो- बीएपीएस).

2/6

क्राउन प्रिंस ने दी जमीन

मंदिर के लिए जमीन सयुंक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद ने दान में दी है (फोटो- बीएपीएस).

3/6

2000 शिल्पकार करेंगे काम

इस मंदिर के निर्माण में भारत से लाए गए गुलाबी पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल किया जाएगा. करीब 2000 भारतीय शिल्पकार इन पत्थरों को तराशने का काम करेंगे (फोटो- बीएपीएस).

4/6

होंगे 7 मिनार और 5 गुंबद भी

इस शानदार मंदिर में 7 मिनार और 5 अलंकृत गुंबद होंगे, जो यूएई का प्रतीक हैं. बीएपीएस द्वारा दुनिया भर में 1200 से अधिक हिंदू मंदिरों का निर्माण किया गया है (फोटो- बीएपीएस).

5/6

अनोखा होगा आर्किटेक्चर

बीएपीएस ने मंदिर निर्माण के लिए सिंगापुर स्थित आर्किटेक्चर आरएसपी को कॉन्ट्रैक्ट दिया है. इसका आर्किटेक्चर अनोखा होगा और इसे प्राचीन भारतीय शिल्पशास्त्र के अनुसार बनाया जाएगा (फोटो- बीएपीएस).

6/6

कब तक तैयार होगा मंदिर

पहले बताया गया था कि ये मंदिर 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा, हालांकि अब लगता है कि शायद थोड़ा और समय लग जाएगा. माना जा रहा है कि मंदिर 2 साल में बनकर तैयार होगा (फोटो- बीएपीएस).