• होम
  • तस्वीरें
  • Forbes की मूल्यवान ब्रांड लिस्ट में Apple नंबर एक, जानें गूगल-माइक्रोसॉप्ट का स्थान

Forbes की मूल्यवान ब्रांड लिस्ट में Apple नंबर एक, जानें गूगल-माइक्रोसॉप्ट का स्थान

दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया के सबसे मूल्यवान ब्रांड की सालाना लिस्ट जारी की है. इसमें दिग्गज टेक्नोलटजी कंपनी एप्पल (Apple) ने पहला स्थान हासिल किया है. IANS की खबर के मुताबिक, एप्पल की साल दर साल 17 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 24120 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू दर्ज की गई. फोर्ब्स की इस लिस्ट में वित्त वर्ष 2019 से टॉप 100 कंपनियों को शामिल किया गया है. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का स्थान एप्पल के बाद है. (रॉयटर्स)
Updated on: July 28, 2020, 05.30 PM IST
1/5

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का स्थान

लिस्ट में 20750 करोड़ डॉलर (पिछले वर्ष से 24 प्रतिशत बढ़ोतरी) के साथ गूगल और 16300 करोड़ डॉलर (30 प्रतिशत बढ़ोतरी) के साथ माइक्रोसॉफ्ट क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है. (रॉयटर्स)

2/5

100 मूल्यवान ब्रांड की वैल्यू

फोर्ब्स (Forbes) की टॉप सौ सबसे मूल्यवान ब्रांड की कुल कीमत 254000 करोड़ डॉलर है जो पिछले साल 233000 करोड़ डॉलर से अधिक है.(रॉयटर्स)

3/5

अमेरिका की सबसे ज्यादा कंपनियां लिस्ट में

टॉप 100 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में अमेरिका की कंपनियों का दबदबा है. इस लिस्ट में अमेरिका की 50 से ज्यादा कंपनियां अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं.  (रॉयटर्स)

4/5

कौन से सेक्टर की कंपनियां हैं लिस्ट में

IANS की खबर के मुताबिक,फोर्ब्स की इस लिस्ट में 20 टेक्नोलॉजी सेक्टर, 14 फाइनेंशियल सर्विस से जुड़ी कंपनी, 11 ऑटो और 8 रिटेल से जुड़ी कंपनी थीं. (रॉयटर्स)

5/5

नए ब्रांड ने भी की है एंट्री

लिस्ट में निनटेंडो, बर्गर किंग, हेनेसी और एक्सा जैसे ब्रांड्स ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है, जबकि फिलिप्स, हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज, निसान और केलॉग लिस्ट में शामिल नहीं सके हैं. (रॉयटर्स)