• होम
  • तस्वीरें
  • खरबों में कमाई करने के बावजूद महज 37 लाख के घर में रहते हैं एलन मस्क, सिर्फ 375 स्क्वायर फीट में बना है मकान, जानें खासियत

खरबों में कमाई करने के बावजूद महज 37 लाख के घर में रहते हैं एलन मस्क, सिर्फ 375 स्क्वायर फीट में बना है मकान, जानें खासियत

Boxabl)
Updated on: July 09, 2021, 04.59 PM IST
1/5

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस हैं एलन मस्क

स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस हैं. आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो इनकी शख्सियत से परिचित नहीं होगा. इतना पैसा होने के बाद भी एलन मस्क एक ऐसे घर में रहते हैं जिसकी कीमत महज 50 हजार डॉलर जो 37,30,655 भारतीय रुपये है. लक्जरी लाइफस्टायल को छोड़ एलन इस तरह के जिंदगी जीना पसंद करते हैं. इसके पीछे उन्होंने एक बड़ा कारण भी बताया. (फोटो क्रेडिट: Boxabl)

2/5

अपनी प्रॉपर्टी और जमीनों को बेच रहे हैं मस्क

एलन मस्क पिछले साल से ही अपनी प्रॉपर्टी और जमीनों को बेच रहे हैं. ऐसा करने के पीछे का कारण उन्होंने मंगल ग्रह को बताया था. वह अपना सारा ध्यान  मंगल ग्रह की ओर केंद्रित करना चाहते हैं. मई 2020 में ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं अपनी लगभग सभी प्रॉपर्टी को बेच रहा हूं और मैं किसी भी घर का मालिक नहीं रहूंगा. (फोटो क्रेडिट: Boxabl)

3/5

अमेरिका के टैक्सास शहर में रहते हैं मस्क

एलन मस्क अमेरिका के टैक्सास शहर में  50 हजार डॉलर्स (  37,30,655 भारतीय रुपये) वाले घर में रहते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए लोगों को दी थी. बॉक्सेबल कंपनी ने  एलन मस्क का यह घर तैयार किया है. इस कंपनी का टारगेट ही अधिक से अधिक लोगों को कम पैसे में घर मुहैया कराना है. यह कंपनी चाहती है कि कम पैसे वाले लोग भी अपना घऱ खरीदकर परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत करें. (फोटो क्रेडिट: Boxabl)  

4/5

जानिए क्या है कंपनी की खासियत

यह कंपनी छोटे लेकिन स्टायलिश घर बनाने में माहिर है. घर का डिजाइन भी कुछ इस तरीके का रखा जाता है जो किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम हो. यह घर भले ही छोटा हो लेकिन इसमें सभी हाईटेक सुविधाओं उपलब्ध रहती है. (फोटो क्रेडिट: Boxabl)

5/5

गैलियेनो टिरामानी ने कही यह बात

कंपनी के सह-संस्थापक गैलियेनो टिरामानी ने कंपनी का इस तरह के घर बनाने के पीछे का कारण साझा करते हुए कहा था कि वह दुनियाभर में लोगों को कम से कम पैसे में घर बनाकर देना चाहते हैं. घर लोगों की बेसिक जरूरतों में शामिल होता है. लेकिन आज के समय में प्रॉपर्टीज के बढ़ते रेट के कारण हर किसी के लिए घर खऱीदना मुमकिन नहीं रहता. (फोटो क्रेडिट: Boxabl)