• होम
  • तस्वीरें
  • जमाना अब कूरियर रोबोट का, चीन में कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी के लिए हो रहा इस्तेमाल

जमाना अब कूरियर रोबोट का, चीन में कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी के लिए हो रहा इस्तेमाल

पूरी दुनिया में कोविड ने जीने का तरीका बदल दिया तो वहीं कारोबारी दुनिया में कस्टमर सर्विस देने के तरीके भी बदल रहे हैं. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, चीन में एक खास कूरियर रोबोट (courier robots) से कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी (contactless delivery) सर्विस की शुरुआत हुई है. आइए देखते हैं इन रोबोट के शानदार लुक. 
Updated on: September 28, 2021, 02.31 PM IST
1/5

तीन कंपनियां कर रही हैं

चीन की तीन दिग्गज कंपनी Alibaba, Meituan, JD.com ने इस रोबोट के जरिये सर्विस की शुरुआत की है. ये कंपनियां साल 2022 तक ऐसे 2000 कूरियर रोबोट ऑपरेट करने वाली हैं. (रॉयटर्स)

2/5

कोरोना में वर्क फोर्स की कमी से मिला आइडिया को बढ़ावा

कोरोना काल में वर्कफोर्स यानी लेबर की कमी का सामना करने पर कंपनियों ने इस आइडिया पर काम किया और अब इसे आगे बढ़ाने की पूरी तैयारी कर रखी है.  (रॉयटर्स)

3/5

Meituan कंपनी का रोबोट व्हीकल

Meituan कंपनी ने इसी साल 8 जुलाई को World Artificial Intelligence Conference (WAIC) में कूरियर रोबोट को डिस्प्ले किया था. (रॉयटर्स)

4/5

खास रूट पर देते हैं सर्विस

इस रोबोट के जरिये कूरियर सर्विस फिलहाल खास रूट पर ही उपलब्ध हैं. रेसिडेंशियल और स्कूल एरिया में खासकर यह सर्विस फिलहाल दी जा रही है. स्पीड लिमिट और रोड कंडीशन के मुताबिक यह काम करता है. (रॉयटर्स)

5/5

एक कोड डालना होता है जरूरी

डिलीवरी हासिल करने वाले कस्टमर को एक कोड कूरियर रोबोट में लगे स्क्रीन पर डालना होता है, कन्फर्म होने पर कस्टमर डिलीवरी ले पाता है.  (रॉयटर्स)