• होम
  • तस्वीरें
  • 35 लाख रुपए जीतने का शानदार मौका, बस आपको बिल गेटस के लिए करना होगा यह काम

35 लाख रुपए जीतने का शानदार मौका, बस आपको बिल गेटस के लिए करना होगा यह काम

अगर आप इस समय पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास एक बहुत ही अच्छा मौका है. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स आपको 35 लाख रुपए देंगे, लेकिन ये रुपए पाने के लिए आपको बस एक काम करना होगा. आज के समय में हम सभी लोग जानते हैं कि भारत में बहुत तेजी से स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. इसी बीच बिल गेट्स ने एक प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया है. इस प्रतियोगिता के इनाम के रुप में आपको रुपए दिए जाएंगे. 
Updated on: January 04, 2020, 06.56 PM IST
1/5

प्रतियोगिता में ले सकते हैं भाग

बता दें कि इस प्रतियोगिता में पहला इनाम 50 हजार डॉलर यानी करीब 35,84,275 रुपये, दूसरा 21,50,565 रुपये और तीसरा 14,33,710 रुपये का है. इस प्रतियोगिता में विजेता का चयन NPCI पेमेंट सिक्योरिटी सहित चार अन्य पैमानों पर किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप इस लिंक पर https://grand-challenge.ciie.co/ क्लिक कर सकते हैं.

2/5

तैयार करना होगा पेमेंट सिस्टम

बता दें कि इस कॉम्पिटशन में आपको फीचर फोन के लिए एक पेमेंट सिस्टम तैयार करना है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, फीचर फोन के जरिए *99# डायल करके बहुत कम यानी करीब पांच लाख ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, क्योंकि फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट करना आसान नहीं है.

3/5

12 जनवरी तक कर दें आवेदन

बता दें कि इस प्रतियोगिता का नाम ‘Grand Challenge Payments Using Feature Phones’ है. इस प्रतियोगिता में आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020 है. विजेता की घोषणा 14 मार्च 2020 को की जाएगी. इस प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागी को NPCI APIs का एक्सेस 11 फरवरी 2020 से मिलेगा. 

4/5

बिल गेट्स के साथ की साझेदारी

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में NPCI ने CIIE.CO, बिल गेट्स के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत यह इनाम तय किया गया है. यह प्रतियोगिता फीचर फोन के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार करने के लिए है. इस सिस्टम को बनाने वाले को 35 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा.  

5/5

इन मानकों के आधार पर मिलेगा इनाम

बता दें कि CIIE.CO और NCPI मिलकर इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम तय करेंगे. बता दें कि इस प्रतियोगिता में चेकिंग के लिए चार मानक तय किए गए हैं. इसमें आसान इस्तेमाल, लेन-देन के अनुभव को बढ़ाना, सिक्योरिटी फीचर और लेन-देन में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर उसका ऑटोमेटिक हल निकाल लेना शामिल हैं.