• होम
  • तस्वीरें
  • जेफ बेजोस ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा बंगला, तोड़े रईसी के सारे रिकॉर्ड

जेफ बेजोस ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा बंगला, तोड़े रईसी के सारे रिकॉर्ड

अमेजन (Amazon) के मुखिया जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एक और कीर्तिमान बनाया है. उन्‍होंने लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में Beverly Hills mansion में 16.5 करोड़ डॉलर (1171.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा) का आलीशान घर खरीदा है. यह इस क्षेत्र में संपत्ति का नया रिकॉर्ड है.
Updated on: February 13, 2020, 02.43 PM IST
1/9

वार्नर एस्‍टेट

अमेरिकी अखबार 'वॉलस्ट्रीट जर्नल' की खबर के मुताबिक, बेजोस ने इस आलीशन घर (Warner Estate) को मीडिया कारोबारी डेविड गेफेन से खरीदा है. यह लॉस एंजिल्स में किसी रिहायशी संपत्ति का अब तक का सबसे महंगा सौदा है. इससे पहले 2019 में लाशन मर्डोक ने बेल-एयर एस्टेट को खरीदने के लिए करीब 15 करोड़ डॉलर का भुगतान किया था.

2/9

बेवर्ली हिल्स

खबर में कहा गया है कि वर्नर एस्टेट नाम का यह बंगला बेवर्ली हिल्स (Beverly Hills) में 9 एकड़ में फैला है. इसमें गेस्ट हाउस, टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स समेत अन्य चीजें हैं. वार्नर ब्रदर्स के पूर्व अध्यक्ष जैक वार्नर ने इस घर को 1930 में बनवाया था.

3/9

रईसी के सारे रिकॉर्ड तोड़े

आपको बता दें कि बेजोस ने पिछले साल यानी 18 जुलाई 2018 को रईसी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उस वक्त जेफ बेजोस की संपत्त‍ि 150 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी. 150 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वह आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.

4/9

सबसे अमीर शख्‍स

हालांकि 2019 में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए. उन्‍होंने Jeff Bezos को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया.

5/9

बेदखल किया

2 साल पहले तक गेट्स को बेजोस ने इस पोजिशन से बेदखल कर दिया था. गेट्स को यह पोजिशन ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires index) में मिली है.

6/9

शेयरों में आया उछाल

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गेट्स की संपत्ति में अचानक बढ़ोतरी का कारण माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में आया उछाल है. शेयरों में उछाल उस फैसले से हुआ जो पेंटागन ने हाल में लिया है.

7/9

क्‍या है फैसला

आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को क्लाउड कंप्यूटिंग का 10 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के लिए जेफ बेजोस भी लगे थे. लेकिन अमेजन को यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट नहीं मिल पाया.

8/9

कितनी संपत्ति

रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के मिलने के बाद बिल गेट्स की संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है. वहीं जेफ बेजोस की संपत्ति 108.7 अरब डॉलर है.

9/9

यूरोप के बर्नार्ड तीसरे सबसे अमीर

इंडेक्स में 500 लोगों की संपत्तियों को जगह दी गई है. इसमें यूरोप के Bernard Arnault की कुल संपत्ति 102.7 अरब डॉलर आंकी गई है. इससे वे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं.