Corona Vaccine for Children: अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बच्चों के लिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन (pfizer corona vaccine) को फाइनल मंजूरी दे दी है. इसी के साथ 5 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. 

CDC ने दी वैक्सीन को मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पहले ही 5 साल से लेकर 11 साल तक के बच्चों के लिए इसे अधिकृत किया है. किशोरों और वयस्कों के मुकाबले बच्चों को इस वैक्सीन की बस एक तिहाई खुराक दी जाएगी. लेकिन सेंटर फॉर डिजिस कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने औपचारिक रूप से इस बात की जानकारी देते हैं किसे FDA से मंजूरी प्राप्त वैक्सीन दी जानी चाहिए.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

12 साल  से कम बच्चों को मिलेगी वैक्सीन

एक सलाहकार समिति द्वारा सर्वसम्मति से Pfizer corona vaccine के शॉट्स को उस आयु वर्ग के 28 मिलियन युवाओं के लिए मंजूर करने के बाद ही CDC डायरेक्टर डॉ. रोशेल वालेंस्की ने इसकी घोषणा की है. फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में 12 साल से कम आयु वाले नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की शक्तिशाली की सुरक्षा मिलेगी.

वालेंस्की ने एक बयान में कहा कि एक मां के रूप में, मैं पैरेंट्स को अपने बाल रोग विशेषज्ञ, स्कूल नर्स या लोकल फार्मासिस्ट से बात करने की सलाह देती हूं, ताकि वे अपने बच्चों को टीका लगवाने के महत्व को जान सके.

युवाओं पर है कोरोना का यह प्रभाव

इससे पहले उन्होंने कहा था, हालांकि वयस्कों की तुलना में कोरोना महामारी के चलते छोटे बच्चों में गंभीर बिमारी और मृत्यु का जोखिम कम है, लेकिन यह सच है कि कोविड-19 का युवाओं पर गहरा सोशल, मेंटल हेल्थ और एजुकेशनल प्रभाव पड़ा है, जिसमें सीखने की असमानताओं का बढ़ना भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि क्लास 2 में ऐसे बच्चे हैं, जो कभी सामान्य तरीके से स्कूल नहीं गए हैं. वालेंस्की ने कहा कि बच्चों के लिए वैक्सीन के जरिए हम इसे बदल सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस निर्णय को एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया है. इससे बच्चों को कोरोना वैक्सीन होने को लेकर पैरेंट्स का डर कम होगा और बच्चों के जरिए दूसरों को होने वाला डर भी कम होगा. कोरोना से लड़ाई में यह एक बड़ा कदम होगा.