worker receives bucket of 5 cent coins: सैलरी का इंतजार हर नौकरी करने वाला शख्स बड़े ही बेसब्री के साथ करता है. 30 दिनों तक काम करने के बाद जब सैलरी अकाउंट में क्रेडिट होता है तो लोगों के चेहरे पर अपने आप एक मुस्कान सी आ जाती है. कई जगह सैलरी अकाउंट में आती है तो कुछ जगहों पर कैश के रूप में भी लोगों को उनकी मेहनताना अदा किया जाता है. हाल ही में एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने अपने मालिक से सैलरी देने की गुजारिश की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयरलैंड के एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी लगातार अपने मालिक से पैसे देने को कहता रहा. लेकिन जब उसे सैलरी मिली तो खुश होने के बजाय वह हैरान रह गया. दरअसल, इस शख्स को उसकी फाइनल सैलरी सिक्कों मे मिली. सिक्कों में सैलरी देखकर वह हक्का-बक्का रह गया. रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने इस कर्मचारी को  5 सेंट के सिक्के से भरी एक बाल्टी दी, जिसका वजन 29.8 किलो था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

ऐसा रियान केओघी (Rian Keogh) के साथ हुआ, जिसके बाद उन्हें इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने पोस्ट में सिक्के से भरी बाल्टी की तस्वीर शेयर करते हुए अपने साथ हुई इ घटना को विस्तार में बताया. इतना ही नहीं उन्होंने बॉस के साथ हुए बातचीत का व्हाट्सएप चैट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. रियान केओघी (Rian Keogh) के इस पोस्ट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

हफ्तों तक गुजारिश करने के बाद मिली सैलरी

रियान केओघी (Rian Keogh) ने पोस्ट में लिखा कि अगर कोई जानना चाहता है कि साउथ विलियम स्ट्रीट के Alfies में काम करना कैसा था, तो मैं आपको बता दूं कि फाइनल सैलरी के लिए हफ्तों तक गुजारिश करने के बाद मुझे अपना मेहनताना मिला. यह मेहनताना मुझे  5 सेंट के सिक्कों से भरी एक बाल्टी में मिला. मालिक ने उन्हें पैसा कैश में लेने के लिए रेस्टोरेट बुलाया और फिर सिक्कों से भरी यह बाल्टी उन्हें पकड़ा दी.