पाकिस्‍तान (Pakistan) इतना नीचे गिर गया है कि मासूम भारतीयों को खूंखार आतंकी बताने लगा है. उसने भारत के एक कुक को आतंकी घोषित करने के लिए UN से मदद मांगी है. हालांकि वह अच्‍छी तरह जानता है कि उसकों वहां भी मुंह की खानी पड़ेगी. भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो पाकिस्‍तान को इस काम में चीन मदद कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्‍तान का पैंतरा

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की खबर के मुताबिक पाकिस्‍तान ने सितंबर में UN सिक्‍योरिटी काउंसिल के रेजोल्‍यूशन 1267 के तहत भारतीय कुक अजय मिस्त्री को आतंकी सूची में डालने की मांग की. पाकिस्‍तान ने मिस्‍त्री को ISIS का सदस्‍य बताया. साथ ही आरोप लगाया है कि ISIS पाकिस्‍तान को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. 

पहले इंजीनियर को बनाया था निशाना 

पाकिस्‍तान ने सितंबर में एक भारतीय इंजीनियर को झूठे आरोप में फंसाने की कोशिश की थी. उसने चीन के साथ मिलकर UN में भारतीय इंजीनियर वेणुमाधव डोंगरा को आतंकी घोषित करने की कोशिश की थी. आपको बता दें कि डोंगरा को भारतीय एजेंसियों ने अफगानिस्‍तान से निकाला था. 

ISI की साजिश

मासूम भारतीयों को फंसाने का पूरा प्‍लॉट पाकिस्‍तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI ने तैयार की थी. डोंगरा के खिलाफ पाकिस्‍तान ने FIR दर्ज कराई थी. इसमें एक आतंकी संगठन को हथियार और असलहा-बारूद सप्‍लाई करने का आरोपी बनाया था. जब भारतीय एजेंसियों को यह पता चला तो उन्‍होंने तत्‍काल डोंगरा को अफगानिस्‍तान से निकालने में मदद की. क्‍योंकि पाकिस्‍तान उसे कुलभूषण जाधव की तरह फंसाना चाहता था.

मिस्‍त्री पर ब्‍लास्‍ट का आरोप

वहीं अजय मिस्‍त्री के मामले में पाकिस्‍तान ने कहा था कि वह ISIS-खोरसान के साथ उसकी सरहद में आंतकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. पाकिस्‍तान ने अजय के खिलाफ एक डोजियर भी सौंपा था. इसके अलावा उसने अगस्‍त-सितंबर 2018 में आतंकी संगठन को हमलों के लिए आर्थिक मदद भी दी थी. उसकी वजह से खैबर पख्‍तूनख्‍वां के ओराकजाई के कालाया बाजार में आत्‍मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 31 लोगों की मौत हो गई थी.

कुक हैं अजय मिस्‍त्री 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक अजय मिस्‍त्री ने साल 2016 से 2018 तक अबूधाबी में एक कुक के तौर पर काम किया था. 2008 से 2011 तक वह इराक में US आर्मी कैंप में कुक रह चुके हैं. जून 2012 में वह काबुल गए और अफगानिस्‍तान में 2 साल तक कुक के तौर पर रहे. फिलहाल कोलकाता में रह रहे हैं.