कश्‍मीर मसले पर भारत के खिलाफ आग उगल रहे पाकिस्‍तान के होश ठिकाने आने लगे हैं. पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष राज्‍य का दर्जा छिनने के बाद भारत से कारोबार बंद कर दिया था. लेकिन उसे चंद दिनों में इल्‍म हो गया कि उसने यह क्‍या किया. अब उसके हौसले पस्‍त पड़ने लगे हैं. इसलिए उसने दवा खरीदने के लिए फिर से भारत की ओर हाथ फैलाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान कुत्‍ते और सांप के काटने के इलाज के लिए भी भारत पर निर्भर है. पाकिस्‍तान बड़े पैमाने पर रैबीजरोधी और एंटी स्‍नेक वैक्‍सीन भारत से मंगाता है. साथ ही कई जीवनरक्षक दवाओं का भी आयात करता है. बीते डेढ़ साल में पाकिस्तान ने भारत से 2.56 अरब पाकिस्तानी रुपये मूल्य की रैबीजरोधी और एंटी स्‍नेक वैक्सीन भारत से आयात की है.

पाकिस्तान की जरूरत

पाकिस्तान फल, सीमेंट, आयरन ओर, चमड़ा, केमिकल, कॉटन, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, चिकित्सा उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक, डाई और खेल का सामान भारत से मंगाता था. इन सब चीजों के लिए उसे अब दूसरे देशों के आगे गिड़गिड़ाना पड़ रहा है. जब वहां से निराश हुआ तो फिर भारत के आगे हाथ फैला रहा है.

भारत को कितना नुकसान

फरवरी 2019 में पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्‍तान से मोस्‍ट फेवर्ड नेशन (MFN) स्‍टेटस छीन लिया था. उसके बाद दोनों देशों के बीच इम्‍पोर्ट-एक्‍सपोर्ट काफी गिर गया. फरवरी में दोनों ओर से होने वाला कारोबार 164 मिलीयन डॉलर का था, जो जून में घटकर 105 मिलीयन डॉलर पर आ गया. भारत पाकिस्तान से ड्राई फ्रूट, कॉटन, फ्रूट, सीमेंट, पेट्रो प्रोडक्‍ट और आयरन ओर मंगाता है.