दुबई के रास्ते संयुक्त अरब अमिरात की राजधानी अबू धाबी जाने का इंतेजार कर रहे भारतीयों को अब कोरोना रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगा. न ही उन्हें क्वारंटाइन में जाना होगा. दरअसल अबू धाबी ने संयुक्त अरब अमिरात के सारे अमिरातों से आनेवालों से कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 अमिरातों से आनेवालों को अब तक कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होती थी. लेकिन अब ये प्रतिबंध भी हटा लिया गया है. कोरोना की रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी भी मंजूर नहीं किया जाता था. अबू धाबी के पड़ोसी दुबई ने अपने राज्य में कोरोना की रिपोर्ट की अनिवार्यता को पहले ही खत्म कर दिया था. यहां बड़े पैमाने पर पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में अबू धाबी ने भी अपने स्टेट में कोरोना की काबू में आती स्थिति के मद्देनजर अपने यहां पहुंचनेवालों को कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.

न के बराबर है कोरोना के मामले

जो लोग क्वारंटाइन में रखे गए थे उन्हें पहले हाथ में एक बैंड पहनना होता था लेकिन अब इस नियम को भी खत्म कर दिया गया है. दरअसल अबू धाबी में इन दिनो औसत कोरोना पॉजिटिव की दर 0.02 प्रतिशत दर्ज की जा रही है. यानी कोरोना के मामले वहां लगभग खत्म से हो दए हैं. भले ही वहां एंट्री के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया हो लेकिन अब भी वहां के कई सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री पाने के लिए कोरोना नेटेविट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

यूएई जानेवाले भारतीयों को होगा फायदा

बता दें कि भारत से बड़ी संख्या में लोग काम काज के सिलसिले में दुबई के रास्ते अबू धाबी आते जाते हैं. लिहाजा ऐसे भारतीय प्रवासियों के लिए ये ढील काफी राहत भरी साबित होगी. सात अमिरातों को मिलाकर संयुक्त अरब अमिरात कहलाता है. ऐसे में अमिरातों के बीच आवाजाही को सरल करने के लिए ये कदम अहम है, क्योंकि यूएई में बड़े पैमाने पर भारतीय कामकाज के सिलसिले में रहते हैं और आना जाना करते हैं.