सोमवार से साल 2022 के नोबेल प्राइज विनर्स की लिस्ट जारी हो रही है. आज बुधवार, 5 अक्टूबर को केमेस्टी के क्षेत्र में योगदान देने के लिए तीन साइंटिस्ट्स को नोबेल का पुरस्कार दिया गया है. इनमें एक महिला वैज्ञानिक भी है. बुधवार को स्टॉकहोम के रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज़ में तीन वैज्ञानिकों- कैरोलिन आर. बर्टोज़ी, मॉर्टन मेल्डल और के. बैरी शार्पलेस को केमेस्ट्री का नोबेल देने की घोषणा की गई. नोबेल प्राइज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के अकाउंट से बताया गया कि बर्टोज़ी, मेल्डल और शार्पलेस को क्लिक केमेस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमेस्ट्री के डेवलपमेंट के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह प्राइज इन तीनों साइंटिस्ट्स के बीच में शेयर किया जाएगा. नोबेल प्राइज मिलने की जानकारी मिलने के बाद कैरोलिन बर्टोज़ी ने अपनी एक क्यूट सी सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वो लैपटॉप में यह न्यूज दिखा रही हैं.

नोबेल प्राइज के पेज से उनका एक नोट भी शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि "यह मेरे लिए एक मौका है कि मैं पिछले 25 सालों में अपने लैब में किए गए काम की सराहना करूं जो मेरे ट्रेनीज़ ने किया है, और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उनके साथ इस मौके की खुशी मना रही हूं."

बैरी शार्पलेस दो नोबेल प्राइज़ जीतने वाले पांचवें शख्स बन गए हैं. 2001 में भी उन्हें केमेस्ट्री के ही क्षेत्र में नोबेल से सम्मानित किया जा चुका है. इसके पहले जॉन बारडीन, मैरी स्कोलोदोस्का क्यूरी (मैरी क्यूरी), लाइनस पॉलिंग और फ्रेडरिक सैंगर को दो-दो नोबल मिल चुके हैं.

नोबेल प्राइज में विजेताओं को 10 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (लगभग 7.45 करोड़ रुपये) मिलते हैं. यह रकम विनर्स को 10 दिसंबर को बांटी जाएगी. अभी लिटरेचर, पीस और इकोनॉमिक्स के विनर्स की अनाउंसमेंट आनी बाकी है.