No more Turkey: यूरेशिया के देश तुर्की का नाम बदल गया है. यह अब ‘तुर्किये’ के नाम से जाना जाएगा. तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र को इसे लेकर एक चिट्ठी लिखी है.  भेजकर औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि उनके देश को “तुर्किये” के रूप में संदर्भित किया जाए. संयुक्त राष्ट्र ने रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया है. सरकार द्वारा संचालित समाचार एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस कदम को अंकारा द्वारा देश की छवि में बदलाव करने और पक्षी, टर्की और इसके साथ जुड़े कुछ निगेटिव अर्थों से अपना नाम अलग करने की कोशिश के हिस्से के रूप में देखा जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संयुक्त राष्ट्र ने की पुष्टि

अनादोलु एजेंसी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार देर रात पत्र मिलने की पुष्टि की. एजेंसी ने दुजारिक के हवाले से कहा कि नाम परिवर्तन “उस क्षण से” प्रभावी हो गया था जब पत्र प्राप्त हुआ था. राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नाम तुर्की को “तुर्किये” (तूर-की-येय) में बदलने के लिए दबाव डाल रही है क्योंकि यह तुर्की में वर्तनी और उच्चारण है. स्वतंत्रता की घोषणा के बाद 1923 में देश ने खुद को “तुर्किये” कहा था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नाम बदलने के लिए प्रचार वीडियो 

दिसंबर में एर्दोआन ने तुर्की संस्कृति और मूल्यों का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए “तुर्किये” के उपयोग का आदेश दिया. जिसमें निर्यात उत्पादों पर “मेड इन तुर्की” के बजाय “मेड इन तुर्किये” का उपयोग करने की मांग शामिल थी. वहीं मंत्रालयों ने आधिकारिक दस्तावेजों में “तुर्किये” का उपयोग करना शुरू कर दिया. इस साल की शुरुआत में सरकार ने नाम अंग्रेजी में बदलने के अपने प्रयासों के तहत एक प्रचार वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में दुनिया भर के पर्यटकों को प्रसिद्ध स्थलों पर “हैलो तुर्किये” कहते हुए दिखाया गया है.