Nigeria lifts Ban on Twitter: पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया ने सात महीने बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर से प्रतिबंध हटा लिया है. इससे देश के 20 करोड़ से अधिक लोग एक बार फिर से Twitter इस्तेमाल कर पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के डायरेक्टर जनरल के अनुसार, नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी (Muhammadu Buhari) ने देश में एक बार फिर से ट्विटर के संचालन की मंजूरी दी है. काशीफू इनुवा अब्दुल्लाही ने कहा कि ट्विटर को नाइजीरिया में कुछ शर्तों को पूरा करने के लिए सहमत होने के बाद ही फिर से संचालन की मंजूरी मिली है. इसमें इसे नाइजीरिया में एक ऑफिस खोलना भी शामिल है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्यों लगा था प्रतिबंध

नाइजीरिया में ट्विटर को पिछले साल 4 जून, 2021 को प्रतिबंधित कर दिया गया था. ट्विटर पर आरोप था कि वह अपने प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार नाइजीरिया के कॉरपोरेट अस्तित्व को कमजोर बना रहा था. हालांक नाइजीरिया के इस फैसले की आलोचना भी हुई, क्योंकि यह फैसला Twitter द्वारा राष्ट्रपति बुहारी के एक पोस्ट को हटाने के तुरंत बाद लिया गया था. इस पोस्ट में बुहारी अलगाववादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की बात कर रहे थे.

अब्दुल्लाही ने एक बयान में कहा कि हमारी कार्रवाई कंपनी के हितों को खतरे में डाले बिना हमारे देश के लिए Twitter के साथ अपने संबंधों को फिर से जांचने का एक प्रयास है. हमारा यह प्रयास बहुत सम्मानजनक, सौहार्दपूर्ण और सफल रही है. हालांकि ट्विटर के प्रवक्ता ने इस पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है.

ट्विटर ने मानी ये शर्तें

अब्दुल्लाही ने कहा कि 2022 की पहली तिमाही के दौरान ट्विटर में Nigeria में रजिस्ट्रेशन के अलावा कुछ अन्य शर्तों पर भी मंजूरी दी है. जिसमें देश के एक प्रतिनिधि को नियुक्त करना, टैक्स ऑब्लिगेशन का पालन करना, देश की संस्कृति और इतिहास का सम्मान करना आदि शामिल है.