Moscow Concert Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को हमले में अब तक 133 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में के बाद 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हमलावरों ने गोलीबारी के बाद हॉल को आग लगा दी. हमले को लेकर रूस में 23 मार्च को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति पुतिन ने एक दिन के शोक दिवस का किया ऐलान

मॉस्को हमले को लेकर के पास रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "इस बर्बर हमले की जांच की जाएगी. हमले में शामिल सभी लोगों को सजा दी जाएगी....मैं 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित करता हूं."

ISIS ने की हमले की निंदा

रूस की सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह हमला यूक्रेन से जुड़ा है, हालांकि, इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने हमले को ‘‘बहुत बड़ी त्रासदी’’ बताया. रूस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘क्रेमलिन’ ने बताया कि हमलावरों के ‘क्रोकस सिटी हॉल’ में हमला करने के कुछ ही मिनट बाद पुतिन को इस बारे में सूचित कर दिया गया था. यह हॉल मॉस्को के पश्चिमी छोर पर स्थित एक बड़ा संगीत स्थल है, जिसमें 6,000 से अधिक लोग बैठ सकते हैं. यह हमला तब हुआ जब क्रोकस सिटी हॉल में प्रसिद्ध रूसी रॉक बैंड 'पिकनिक' के एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमले की निंदा की

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मॉस्को में शनिवार सुबह सैकड़ों लोग रक्त और प्लाज्मा दान करने के लिए कतारों में खड़े रहे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को इस ‘‘जघन्य और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले’’ की निंदा की और दोषियों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता पर जोर दिया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी कड़े से कड़े शब्दों में आतंकवादी हमले की निंदा की. उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी अक्टूबर 2015 में इस्लामिक स्टेट ने सिनाई में रूस के एक यात्री विमान को निशाना बनाया था जिसमें विमान में सवार सभी 224 यात्रियों की मौत हो गयी थी. इनमें से ज्यादातर मिस्र से छुट्टियां मनाकर लौट रहे रूसी नागरिक थे.