भिखारी (Beggar) शब्द सुनकर एक लाचार और निसहाय इंसान की छवि मन में उभरती है. लेकिन अगर भिखारी के पास पांच बिल्डिंग्स और बैंक में 1.4 करोड़ रुपये कैश जमा रहे तो आप शायद सोच में पड़ सकते हैं. लेकिन मिस्र (Egypt) में ऐसा ही हुआ है. वहां की पुलिस ने एक ऐसी ही 57 साल की एक महिला भिखारी को अरेस्ट किया है, जिसके पास पांच इमारतें थीं और बैंक खातों में 3 मिलियन से ज्यादा मिस्र के पाउंड (1.4 करोड़ रुपये) थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस करोड़पति भिखारी (Millionaire Woman Beggar) का नाम नफीसा है, जो कथित तौर पर एक व्हीलचेयर यूजर थी और अपने शारीरिक अक्षमता का हवाला देकर भीख मांगती थी, लेकिन चश्मदीदों ने दावा किया कि उसे भीख मांगते हुए पैदल जाते देखा गया था. महिला ने देश के कई राज्यों में भीख मांगते हुए एक पैर के अलग हो जाने का इस्तेमाल किया और इसके लिए व्हीलचेयर का इस्तेमाल किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने यह भी पाया कि नफीसा किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं है और वह तो दो बैंकों में घारबिया और कलुबिया और करीब LE3 मिलियन की पांच रेसिडेंशियल इमारतों की वह मालकिन है. नफीसा को आगे की पूछताछ के लिए पब्लिक प्रोसेक्यूशन के लिए भेजा गया है.

भारत में भी करोड़पति भिखारी कई बार सुर्खियों में रहे हैं. यहां भी कई शहरों में करोड़पति भिखारियों पर से पर्दा उठा है. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में तो कई भिखारी करोड़ों के मालिक होने के बावजूद भीख मांगते हैं.

दुनिया के कई देशों में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. खलीज टाइम्स के मुताबिक, पिछले साल लेबनान में एक ऐसी करोड़पति भिखारी सुर्खियों में आई थी. जांच से पता चला था कि उसके बैंक अकाउंट में 9 लाख डॉलर से भी ज्यादा की रकम है. इसका पता तब चला था जब वब भिखारी बैंक पैसे ट्रांसफर करने गई थी.