Meta Share tanks: फेसबुक का खुद को मेटा बनाने मार्क जुकरबर्ग के लिए मुनाफे का सौदा साबित नहीं हो रहा है. बुधवार को जारी अपनी कमाई की पहली रिपोर्ट में Meta का प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा निराशाजनक रहे. जिसके चलते कंपनी पर मार्केट ने अपना गुस्सा निकाला. गुरुवार को कंपनी के शेयर 25 फीसदी की गिरावट के साथ खुलें और सोशल मीडिया नेटवर्किंग दिग्गज कंपनी को करीब 230 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नुकसान का खामियाजा मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को खुद भी उठाना पड़ा. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति में 23.34 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा. जुकरबर्ग 87.7 अरब डॉलर के साथ फोर्ब्स रीयल-टाइम अरबपतियों के सूचकांक में 12वें स्थान पर खिसक गएं.

इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान

मेटा को हुआ यह नुकसान वैल्यू के हिसाब से इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके पहले एप्पल को सितंबर 2020 में 180 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था और माइक्रोसॉफ्ट को मार्च 2020 में 178 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है नुकसान की वजह

Meta ने कहा कि उसे उम्मीद है कि रेवेन्यू ग्रोथ में कमी आएगी, क्योंकि यूजर्स कंपनी की सर्विसेज का कम इस्तेमाल कर रहे हैं. मेटा ने कहा कि कंपनी के विज्ञापनदाताओं के खर्च का एक हिस्सा मुद्रास्फीति के हवाले चढ़ गया. कंपनी ने अनुमान लगाया कि पिछले टिम कुक (Tim Cook) के एप्पल द्वारा शुरू किए गए विज्ञाापन ट्रैकिंग परिवर्तनों के बाद मेटा को इस साल लगभग 10 बिलियन डॉलर का नुकसान होगा.

डेली एक्टिव यूजर्स में आई गिरावट

मेटा ने पहली बार किसी तिमाही में डेली एक्टिव यूजर्स में गिरावट दर्ज की है. मेटा के डेली एक्टिव यूजर्स 193 करोड़ से घटकर 192.9 करोड़ हो गए हैं. कंपनी को ग्लोबली लगभग एक मिलियन यूजर्स का नुकसान हुआ है. अमेरिका और कनाडा, जो इसके दो सबसे अधिक लाभदायक मार्केट हैं, वहां कंपनी के विकास की स्थिति स्थिर है. 

वर्चुअल रियल्टी में बडा निवेश 

जुकरबर्ग मेटा के लिए वीआर हेडसेट, एआर ग्लास और वर्चुअल दुनिया पर दांव लगा रहे हैं, जिसे मेटावर्स (metaverse) के रूप में जाना जाता है, जिस दुनिया में यूजर्स रह सकते हैं और काम कर सकते हैं. लेकिन जुकरबर्ग ने अपने इन्वेस्टर कॉल में स्वीकार कि हमारी दिशा तो स्पष्ट है, लेकिन आगे का रास्ता पूरी तरह से क्लियर नहीं है.

मेटा को पहली तिमाही में 27 बिलियन डॉलर से 29 बिलियन डॉलर के बीच प्रॉफिट की उम्मीद थी.  यह 3 से 11 प्रतिशत के बीच साल-दर-साल की वृद्धि है, जो कंपनी के इतिहास में तिमाही वृद्धि की सबसे धीमी अवधि है.