taliban announce ban on coeducation in afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से वहां रहने वाले लोगों पर कई तरह की मुसीबतें आ रही है. अफगानिस्तान में हालात दिन-प्रतिदिन और बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब उच्च शिक्षा मंत्रालय के कार्यवाहक मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए अब्दुल बकी हक्कानी ने एक बड़ा एलान किया है. अब्दुल बकी हक्कानी ने लड़कियों के पढ़ाई को लेकर एक फरमान जारी किया है, जिसे वहां रहने वाली हर लड़की को मानना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खामा न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्‍दुल बाकी हक्‍कानी ने लड़कियों और लड़कों के एक साथ पढ़ने पर रोक लगा दी है. दोनों के लिए अब अलग-अलग क्‍लास रूम होंगे. निजी और सार्वजनिक विश्‍वविद्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान अब्‍दुल बाकी हक्‍कानी ने यह फैसला सुनाया. हक्‍कानी ने कहा कि अफगान लड़कियों को सुरक्षित रखने के लिए हमने यह तरीका अपनाया है. इसके साथ ही लड़कियों को कोई पुरुष टीचर द्वारा भी नहीं पढ़ाया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

तालिबान के फैसले से लड़कियों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर

लड़कियों और लड़कों की पढ़ाई साथ-साथ नहीं होने से अफगानिस्तान (Afghanistan) को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, अफगानिस्तान (Afghanistan) के पास इतने पैसे नहीं है कि वह दोनों के लिए अलग-अलग स्कूल बनवाएगा. ना ही उनके पास महिला टीचर की तादाद उतनी ज्यादा है कि वह लड़कियों के लिए अलग से सिर्फ महिला टीचर का इंतजाम कर सकें. ऐसे में आने वाले दिनों में अफगान में रहने वाली लड़कियों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ सकता है. 

खौफ में जीवन गुजार रहे अफगानिस्तानी नागरिक

तालिबान (Taliban) द्वारा लगाए जाने वाले महिलाओं पर प्रतिबंधों की शुरुआत से अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग काफी डरे हुए हैं. अब्‍दुल बाकी हक्‍कानी के फैसलों से अफगानिस्‍तान में शिक्षा की स्थिति पर आने वाले दिनों में बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं. हालांकि, तालिबान बार-बार कह कहा है कि लड़कियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी और महिलाओं के अधिकार भी सुरक्षित होंगे. लेकिन  अफगानिस्तानी नागरिक को लिए तालिबान की इस बात पर यकीन करना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है.