Mehul Choksi: भगोड़े मेहुल चौकसी को वापस लाने की तैयारी और तेज हो गई है. उसके खिलाफ दो एजेंसियों ने डोमिनिका कोर्ट में याचिका दाखिल की है. एक याचिका CBI जबकि दूसरी MEA की है. CBI पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले मामले पर फोकस करेगी जिससे मेहुल चौकसी को भगोड़ा साबित किया जा सके वहीं MEA (Ministry of External Affairs) उसकी भारतीय नागरिकता के स्टेटस पर फोकस करेगी. वहीं सूत्रों का कहना है कि अगर परमीशन मिल गई तो जाने माने वकील हरीश साल्वे दोनों एजेंसियों की पैरवी करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

वहीं डोमिनिका हाई कोर्ट ने पड़ोसी देश एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमय तरीके से लापता होने के बाद द्वीप देश में अवैध प्रवेश के मामले में मेहुल चोकसी को जमानत देने से इनकार कर दिया है. अभी वह डोमिनिका जेल में ही रहेगा. डोमिनिका कोर्ट ने उसे 'फ्लाइट रिस्क' माना है. चोकसी 2018 से एंटीगुआ और बारबुडा में नागरिक के तौर पर रह रहा है. समाचार संस्थान एंटीगुआ न्यूजरूम की खबर के अनुसार उच्च न्यायालय ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को अपने फैसले में कहा कि चोकसी के 'भागने का खतरा' है. चोकसी ने मजिस्ट्रेटी अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद हाई कोर्ट का रुख किया था.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.