Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने वाले कई भारतीय खिलाड़ियों (indian players) से देश को मेडल्स की उम्मीदें हैं. दुनिया की दिग्गज महिला मुक्केबाजों में शुमार भारत की मैरी कॉम (Mary Kom) दूसरी बार ओलंपिक में भाग ले रही हैं. मोहम्मद अली के आदर्शों पर चलने वाली मैरी कॉम (Mary Kom) का सपना भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल मेडल अपने नाम करना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैरी कॉम (Mary Kom) ने ओपनिंग सेरेमनी (opening ceremony) से पहले एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में वह हाथों में भारतीय झंडा लिए दिखाई पड़ रही हैं. भारतीय मुक्केबाज टीम टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कितना बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी, इसका पता मैरी कॉम (Mary Kom) के मौजूदा फॉर्म और उनके खेल से साबित हो पाएगा. मैरी कॉम (Mary Kom) खुद ओलंपिक में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब हैं. 

लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं  मैरी कॉम

इससे पहले साल 2012 में मैरी कॉम (Mary Kom) ने लंदन ओलिंपिक (London Olympics) में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.  इसी साल उन्होंने अपना पांचवां वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ख़िताब भी जीता था. कह सकते हैं साल 2012 मैरी कॉम (Mary Kom) के जीवन के लिए एक यादगार साल रहा. जिसे याद कर वह आज भी रोमांचित हो उठती होंगी. लंदन में जो काम मैरी कॉम (Mary Kom) ने किया था, वो उससे पहले कभी किसी भारतीय महिला बॉक्सर ने नहीं किया था. यही वजह थी कि इस जीत से उनका कद और ऊंचा होता चला गया. 

मिगुएलिना हर्नांडेज़ और मैरी कॉम के बीच होगी रोमांचक जंग

 25 जुलाई को डोमिनिका की मिगुएलिना हर्नांडेज़ से मैरी कॉम (Mary Kom) का सामना होना है.  मिगुएलिना हर्नांडेज़ और  मैरी कॉम के बीच होने वाली यह बॉक्सिंग काफी मजेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि ओलंपिक में भारत की तरफ से मेरी कोम ( 51 किलोग्राम भारवर्ग) लवलिना बोरगेहन (69 किलोग्राम भारवर्ग), पूजा रानी (75 किलोग्राम भारवर्ग), सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम भारवर्ग) महिला वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इन सभी की कोशिश अपना बेस्ट देने की होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें