Mary Kom bows out of Tokyo Olympics: भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) का दूसरा ओलिंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया. मैरी कॉम (Mary Kom) ने जिस तरीके से ओलंपिक 2020 का आगाज किया था. ऐसे में हर किसी नजरें उन पर बनी हुई थी. ऐसा माना जा रहा था कि मैरी कॉम (Mary Kom) इस बार भी भारत की झोली में एक मेडल जरूर डालने का काम करेंगी. लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं हो सका और खिलाड़ी को टूटे दिल के साथ ओलंपिक को छोड़ना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुश्किल घड़ी में  छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम (Mary Kom) को हर कोई सपोर्ट कर रहा है. दरअसल, गुरुवार को मैरी कॉम महज एक प्वाइंट से बॉक्सिंग मैच हार गई. तीन में से दो राउंड जीतने के बावजूद मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा. आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है. लेकिन मैरी कॉम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. इस हार से मैरी कॉम खुद अंजान थी, आखिरी में जब रैफरी ने विपक्षी खिलाड़ी को विनर घोषित किया तो मैरी कॉम हैरान रह गईं. 

किरण रिजिजू ने मैरी कॉम को कहा- चैंपियन

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने भी मैरी कॉम की जमकर तारीफ़ की और उन्हें चैंपियन बताया. किरण रिजिजू ने लिखा कि हम सभी के लिए मैरी कॉम साफ तौर पर विजेता थीं, लेकिन जजों की अपनी कैलकुलेशन थी और इस वजह से वो जीत नहीं सकीं. उन्होंने आगे लिखा कि डियर मैरी कॉम, आप टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ एक प्वाइंट से हार गईं, लेकिन मेरे लिए आप हमेशा एक चैंपियन हैं! 

आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान लिए मैरी कॉम ने कही यह बात

वहीं इस मुकाबले के बाद मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ, पहले दौर में उन्हें लगा कि हम दोनों एक दूसरे की रणनीति को भांपने की कोशिश कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने दोनों राउंड जीते. लेकिन अंत में जजों ने मुझे मेडल की दौर से बाहर कर दिया. बयान देते समय मैरी कॉम की आंखों में आंसू थे वहीं चेहरे पर मुस्कान थी. कोलंबियाई मुक्केबाज वालेंसिया ने मैरी कॉम को हराकर अपने देश के लिए मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें