Legends Cricket League latest news in hindi: दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आ सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी बल्ला लेकर गेंदबाजों की पहले की तरह धुनाई भी करते दिखाई दे सकते हैं. सचिन सहवाग के अलावा दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार ब्रायन लारा, ग्लेन मैक्ग्रा जैसे कई और बड़े सितारे भी मैदान पर दिखाई दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत सहित कुछ अन्य देशों के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अगले साल मार्च में यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में होने वाले ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ नामक टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आयोजकों ने फिलहाल टूर्नामेंट के लिए करार करने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की. उन्होंने हालांकि दावा किया कि इसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

हर साल दो बार हो सकता है लीग का आयोजन

टूर्नामेंट को लेकर जारी किए गए विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘लीग हर साल दो बार खेली जाएगी. पहले सत्र में लीग का आयोजन त्रिकोणीय श्रृंखला की तरह होगा जिसमें भारतीय टीम, एशियाई टीम और शेष विश्व टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी.’’उन्होंने बताया, ‘‘ इसका मतलब यह हुआ कि फाइनल से पहले छह लीग मैच खेले जायेंगे.’’इसके सह-संस्थापक और प्रमोटर विवेक खुशलानी ने कहा कि यह बड़ा टूर्नामेंट होगा. 

मैदान पर हो सकती है चौके-छक्कों की बरसात

उन्होंने कहा, ‘‘ जब हम इसके बारे में विचार बना रहे थे तब काफी उत्साहित थे. भारतीय दिग्गजों (संन्यास ले चुके खिलाड़ियों) को खेलते हुए देखने के बारे में सोच कर ही खुशी हो रही थी.’’ इससे पहले यह सभी दिग्गज रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज में नजर आए थे, जिसको फैंस की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला था. ऐसे में उम्मीद है कि अगर इस टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो मैदान पर एक बार फिर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है.