अमेरिका से बड़ी खबर आ रही है. अगले राष्ट्रपति पर से पर्दा उठ गया है. अमेरिकी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिका का चुनाव जीत लिया है. जो बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. अमेरिकी मीडिया के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने पेन्सिल्वेनिया राज्य में जीत हासिल की है. उन्होंने पेन्सिल्वेनिया में 20 इलेक्टोरल वोट जीत लिया है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर अपनी जीत का दावा किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर, जो बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडेन के करीबी टेड कौफमैन बाइडेन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं.

डेलावर से पूर्व सीनेटर कौफमैन बाइडेन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद इस सीट से सीनेटर बने थे. वह 2008 में ओबामा सरकार का गठन करने वाली टीम का भी हिस्सा थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिये कहा था. बता दें कि अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से तब शुरू होती है जब सामान्य सेवा प्रशासन सभी उपलब्ध तथ्यों के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा कर देता है.