Joe Biden statment on Afghanistan Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अफगानिस्तान में जारी संकट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हार्ट ऑफ एशिया कहे जाने वाले अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पूरी दुनिया हैरान है. अफगानिस्तान से रोजाना कई रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है.अफगानिस्तान में लाखों लोग बस किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर निकलना चाहते हैं. अफगानिस्तान से आई भयानक तस्वीरों से इन दिनों सोशल मीडिया भरा पड़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. वहीं अब इस मामले पर जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपनी बात कही है. जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए अफगानिस्तान में जारी संकट के लिए अशरफ गनी को जिम्मेदार ठहराया है. अशरफ गनी पर निशाना साधते हुए बाइडेन ने कहा कि अफगान सेना व नेताओं ने बिना लड़े हथियार डाल दिए. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. 

बिना लड़े ही देश छोड़कर भाग गए अशरफ गनी

बाइडेन ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि अशरफ गनी बिना लड़े ही देश छोड़कर भाग गए, जिसे कभी जायज नहीं माना जा सकता. अफगानिस्तान के सियायी नेताओं ने लड़े बिना ही अपनी हार मान ली थी. अफगान फौज तालिबान के आगे झुक गई. ऐसे में हमारा अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने का फैसला बिल्कुल सही था. अमेरिकी सैनिक ऐसे युद्ध में अपनी जान गंवाने के लिए नहीं हैं. 

बाइडेन ने तालिबान को चेताया

उन्होंने कहा कि अमेरिकी फौजियों के परिवारों ने अपनों को खोया है. ऐसे में हम और सैनिक भेजकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे. लोगों का ऐसा मानना है कि हमने अफगानिस्तान को बीच अभियान में छोड़ दिया, लेकिन मैं जानता हूं कि मैंने जो फैसले लिए वो अपने देश और अपने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में ऱखते हुए लिए. मैं यह भी मानता हूं कि हम में से ज्यादातर लोगों के लिए यह कितना दुखद है. अफगानिस्तान से जो दृश्य सामने आ रहे हैं वे अत्यंत परेशान करने वाले हैं. इसके साथ ही बाइडेन ने तालिबान को चेतवानी देते हुए कहा कि तालिबान ने अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाया तो इसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें