Amazon के के फाउंडर Jeff Bezos की गर्लफ्रेंड Lauren Sanchez जल्द ही स्पेस जाने वाली हैं. जल्द ही वो बेजोस के स्पेस मिशन Blue Origin पर महिला अंतरिक्ष मिशन का नेतृत्व करने वाली पहली शख्स के रूप में जानी जा सकती हैं. बेजोस के साथ अपना रिलेशनशिप पब्लिक होने के बाद पहली बार उन्होंने कोई इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बेजोस के साथ अपने रिलेशनशिप और उनके साथ प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर खुलकर बातचीत की है. The Wall Street Journal को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि बेजोस उन्हें Blue Origin रॉकेट पर अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्हें इस मिशन पर पांच सदस्यीय महिला दल का नेतृत्व करना है.

हेलीकॉप्टर पायलट सांचेज ने लिखी है किताब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Emmy विनर टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट लॉरेन सांचेज जनवरी, 2019 से अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के साथ रिलेशनशिप में हैं. सांचेज के हवाले से कहा गया, ये ऐसी महिलाएं हैं जो दुनिया में बदलाव ला रही हैं और जो प्रभावशाली हैं. सांचेज ने एक बच्चों के लिए किताब भी लिखी है- 'Flynn, the fly who flew', जो जल्दी ही रिलीज होने वाली है.

स्पेस मिशन Blue Origin में क्या कर रहे हैं Jeff Bezos?

Blue Origin एयरोस्पेस कंपनी है, जिसकी स्थापना बेजोस ने साल 2000 में की थी. बेजोस ने फरवरी, 2021 में Amazon के CEO तौर पर इस्तीफा दे दिया था. ऐसा कहा गया था कि वो अपना ज्यादा वक्त ब्लू ओरिजिन के बिजनेस को देना चाहते हैं. ब्लू ओरिजिन स्पेस टूरिज्म में काम कर रही है. कंपनी लोगों को ऊंची कीमत पर कॉमर्शियल फ्लाइट की तरह सब-ऑर्बिटल स्पेस (स्पेस की एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमा, जो पृथ्वी की सतह से 62 मील (100 किमी) ऊपर है) में ले जाती है.

Blue Origin की उड़ान

Blue Origin ने पिछले साल अंतरिक्ष में अपनी पांचवीं पर्यटक उड़ान सफलतापूर्वक शुरू की थी. ब्लू ओरिजिन और न्यू शेपर्ड के लिए कुल मिलाकर यह 21वीं उड़ान थी. एनएस-20 के बाद इस साल कंपनी के लिए यह दूसरी चालक दल की उड़ान थी, जो 31 मार्च, 2022 को लॉन्च हुई और उतरी. कंपनी ने मार्च में छह लोगों के साथ अंतरिक्ष के छोर तक अपनी चौथी मानव उड़ान भरी थी. मनोरंजक उड़ानों के अलावा, बेजोस की निजी स्पेस कंपनी ने नासा के लिए ऐसे मिशन किए हैं जिनमें वैज्ञानिक उपकरण लेना शामिल है. 

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें