Blue origin Make History: जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के रॉकेट ने पांच बार स्पेस में सफलतापूर्वक सफर करके इतिहास रच दिया है. बता दें कि बुधवार को ब्लू ओरिजिन के एक और रॉकेट ने अंतरिक्ष (space) की उड़ान भरी और इसमें सबसे खास बात यह थी कि इसमें एक 90 साल का शख्स भी मौजूद था. 

NS-18 रॉकेट के जरिए लॉन्च हुआ कैप्सूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रॉकेट में चार क्रू मेंबर को शामिल किया गया था. इस क्रू मेंबर्स में कनाडा के एक्टर विलियम शेटनर भी शामिल थे. इनकी उम्र 90 साल है और ये स्पेस मे सफर करने वाले सबसे उम्रदराज शख्स बन गए हैं. NS-18 नाम के एक रॉकेट से एक कैप्सूल लॉन्च किया गया था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Nobel Prize 2021: डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेन्स को मिला इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार, जानिए क्या रही उपलब्धि

जुलाई में लॉन्च हुई थी स्पेस टूरिज्म सर्विस

जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने पहली बार इस साल जुलाई में अपनी स्पेस सर्विस शुरू की थी. स्पेस टूरिज्म सेक्टर में उनका मुकाबला वर्जिन अटलांटिक के सर रिचर्ड ब्रेन्सन से है. बेजोस का कहना है कि उनकी कंपनी अभी तक 100 मिलियन के स्पेस में सफर करने के लिए टिकट बेच चुकी है.