Jeff Bezos Space Trip: ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) स्पेस कम्पनी के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) मंगलवार को अपने साथी क्रू मेंबर्स के साथ एक टीवी शो में बातचीत के दौरान मंगवला होने जा रहे स्पेस टूर (Space Tour)को लेकर खुलकर बातचीत की. वे मंगलवार को भारतीय समय(IST) के मुताबिक शाम 5 बजे अपने न्यू शेपर्ड (New Shepard) रॉकेट सिस्टम और सबऑर्बिटल कैपसुल (Rocket system and Suborbital capsule) से  उड़ान भरेंगे. इससे पहले वर्जिन ग्रुप (Virgin Group) के रिचर्ड ब्रैंसन (Richard Branson) ने स्पेस की उड़ान भर चुके हैं. स्पेस के लिए ये उड़ानें आनेवाले समस में स्पेस टूरिज्म के लिए बहुत मायने रखती हैं. 

स्पेस टूरिज्म के लिए अहम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफ बेजोस ने अपने स्पेस टूर के पहले एक टीवी शो के दौरान स्पेस टूर के मिशन को 'Rich guys on joy ride' यानी रईसों की जॉय राइड कहे जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, 'उनकी ये यात्रा भविष्य के स्पेस टूरिज्म के लिए अहम होगी.' 

उन्होंने कहा कि, 'वे स्पेस इसलिए जा रहे हैं क्योंकि आनेवाली पीढ़ी के लिए वे स्पेस में ढांचागत सुविधा तैयार कर सकें. वे आगे कहते हैं कि आज के युवा जो अगली पीढ़ी होंगे वे स्पेस का इस्तेमाल कैसे करेंगे. वर्तमान में आज अगर आप स्पेस में जाना बहुत ज्यादा खर्चीला है, वहां आप ज्यादा अपनी पसंद की चीजें न कर पाएं. वहां बहुत थोड़ी सी चीजें हैं जो आप कर सकते हैं. वे वहां नई चीजें इंवेंट करेंगे. उस जनरेशन के लिए हमें इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा.' 

हमें भविष्य की ओर देखना होगा

वे आगे कहते हैं कि, 'लोग कहते हैं पृथ्वी में कई समस्याएं हैं और वे सही हैं. इसलिए हमें दो चीजें करनी होंगी. पहली ये कि हमें यहां (पृथ्वी) और आगे भविष्य की ओर भी देखना होगा.  इसलिए हमें स्पेस के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं. लिहाजा ओलिवर (18 साल के कोपैसेंजर) की पीढ़ी हमें अद्भुदत चीजों से उड़ा देगी और यहां पृथ्वी पर जीवन को और बेहतर बना सकते हैं.'