Earth Pic shot on iPhone: आपने महंगे-महंगे कैमरों से अंतरिक्ष से पृथ्वी की काफी सारी तस्वीरें देखी होगी. लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक स्मार्टफोन से पृथ्वी की कैसी फोटो खींची जा सकती है. हाल ही में अंतरिक्ष गए अरबपति जेरेड इसाकमैन (Jared Isaacman) ने एक ऐसी ही तस्वीर को साझा किया है, जो काफी वायरल हो रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेसएक्स इंसपीरेशन4 (SpaceX's Inspiration4) के साथ पहले नागरिक मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए मिशन कमांडर जेरेड इसाकमैन ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर पृथ्वी की एक तस्वीर शेयर किया है, जो उन्होंने अपने आईफोन से शूट किया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

शेयर की iPhone से खींची तस्वीर

इसाकमैन ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में कहा, "आश्चर्यजनक है कि एक आईफोन इस तरह से एक शॉट ले सकता है."

 

इसाकमैन (Jared Isaacman) ने इसके अलावा एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि यह उड़ान के दौरान उन्होंने iPhone पर शूट किया था. उन्होंने कहा कि वह और उनके साथी बहुत भाग्यशाली थे, जो उन्होंने यह अनुभव लिया और वह अपने इस एक्सपीरिएंस को दुनिया के साथ साझा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

ये लोग गए थे अंतरिक्ष

यह स्पेसएक्स (SpaceX) द्वारा पहला नागरिक मिशन (first civilian mission) था और चालक दल में एक चिकित्सक सहायक हेले अर्सीनॉक्स (Hayley Arceneaux), एक एयरोस्पेस डेटा इंजीनियर और वायु सेना के अनुभवी क्रिस्टोफर सेम्ब्रोस्की (Christopher Sembroski) और एक भू-वैज्ञानिक डॉ सियान प्रॉक्टर (Dr Sian Proctor) शामिल थे.

जीवन बदलने वाला एक्सपीरिएंस

इसके अतिरिक्त Arceneaux ने स्पेस से पृथ्वी का एक 360-डिग्री व्यू पोस्ट करते हुए इसे बिल्कुल जीवन बदल देने वाला अनुभव बताया.

पूरी तरह से ऑटोमेटेड ड्रैगेन कैप्सूल में यह सभी अंतरिक्ष में 585 किलोमीटर की ऊंचाई पर गए थे, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 160 किलोमीटर आगे पड़ता है. ISSl पर ड्रैगन कैप्सूल की खिड़की से इस मिशन के चालक दल को काफी रोमांचक दृश्य देखने को मिले.

इसाकमैन ने ट्विटर पर कहा कि हमें अंतरिक्ष पसंद आया, लेकिन अपने घर में रहना ज्यादा अच्छा है.