अमेरिका में टॉयलेट पर खर्चे (Toilet expenses by Ivanka trump) की एक और रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बेटी और उनके दामाद की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट एजेंटों को टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारी भरकम खर्चा किया गया. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद डेमोक्रेटिक समर्थक बैकफुट से सीधे फ्रंटफुट पर आ गए हैं और उन्होंने इसे फिजूलखर्ची करार देते हुए ट्रंप परिवार की आलोचना की है.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर माह होता है इतना खर्चा 

हमारी सहयोगी साइट Zee News के मुताबिक, US Secret service की तरफ से राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) और उनके पति जेरेड कुश्नर (Jared Kushner) की सुरक्षा के लिए कुछ एजेंटों को तैनात किया गया था. इन एजेंट्स के लिए टॉयलेट और अन्य सुविधाओं पर प्रति माह करीब 3000 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट हो रहा है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इवांका और कुश्नर का अपार्टमेंट काफी बड़ा है. 5000 वर्ग फीट में बने इस अपार्टमेंट में 6 बेडरूम और 7 बाथरूम हैं.

घर में क्यों नहीं की व्यवस्था? 

US Secret service ने ट्रंप की बेटी-दामाद के अपार्टमेंट के पास ही 1 और अपार्टमेंट किराए पर ले रखा है. जहां ऑफिस से जुड़ी सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि एजेंट्स को इवांका-कुश्नर का अपार्टमेंट इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिली या फिर किसी और वजह से उनके लिए किराए पर घर लेना पड़ा. US Secret service ने 2017 से अपार्टमेंट किराए पर लिया हुआ है, जिसका मतलब है कि अब तक 100,000 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट किया जा चुका है. अगर एजेंट्स के लिए राष्ट्रपति की बेटी के विशाल घर में कोई व्यवस्था की गई होती, यह पैसा किसी दूसरे काम में लगाया जा सकता था.

White House ने दी सफाई

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता Judd Deere का कहना है कि एजेंट्स को कभी किसी चीज़ के लिए इनकार नहीं किया गया. इवांका और जेरेड कुशनर ने हमेशा अपनी सुरक्षा करने वाले एजेंट्स का सम्मान किया है. उनका घर एजेंट्स के लिए हमेशा खुला रहा है. हालांकि, US Secret service ने इस रिपोर्ट पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. इससे पहले, Joe Biden की पत्नी के लिए व्हाइट हाउस में बन रहे टॉयलेट को लेकर काफी बवाल मचा था. ट्रंप समर्थकों ने इसे फिजूलखर्ची करार दिया था. उसी के जवाब में अब बाइडेन समर्थक ट्रंप परिवार पर जनता का पैसा बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. 

यहां बन रहे करोड़ों के टॉयलेट

एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बाइडेन की पत्नी के लिए व्हाइट हाउस (White House) में 1.2 मिलियन डॉलर की लागत से टॉयलेट बनाए जा रहे हैं. TMZ की रिपोर्ट में बताया गया है कि संघीय दस्‍तावेजों से पता चला है कि ये टॉयलेट व्हाइट हाउस की ईस्‍ट विंग में बनाए जा रहे हैं. इस बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह संकेत दिया गया है कि मध्‍य मई तक यह प्रॉजेक्‍ट पूरा हो जाएगा. इससे पहले एक लाख 27 हजार डॉलर बाइडेन के आने से पहले उनके कार्यालय की सफाई के लिए दिए गए थे.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV