इजरायल और हमास युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास को तगड़ा झटका दिया है. अमेरिका ने इजरायल पर हमले को लेकर हमास के 10 सदस्यों के एक समूह और कुछ देशों में फैले उसके वित्‍तीय नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका ने इजरायल पर हमास के अचानक किए हमले में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने और उन्हें अगवा किए जाने की प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया है. वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने गाजा अस्‍पताल में हुए विस्‍फोट के मामले में भी इजरायल को क्‍लीन चिट दे दी है. बता दें कि गाजा में अस्पताल पर हमले के साथ मध्य-पूर्व बड़े संकट में घिर गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूके के इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने मध्य-पूर्व, विशेष रूप से सूडान में हमास के दस सदस्यों और फाइनेंसरों पर वित्तीय प्रतिबंध लगाया है, जिसमें आतंकवादी संगठन को लाभ पहुंचाने के लिए गुप्त निवेश पोर्टफोलियो से जुड़े आंकड़े भी शामिल थे. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में कहा कि नए प्रतिबंधों को गाजा और सूडान, तुर्किये, अल्जीरिया और कतर सहित अन्य जगहों पर दस प्रमुख हमास आतंकवादी समूह के सदस्यों, संचालकों और वित्तीय सुविधा देने वालों पर लक्षित किया गया था, जो एक सतत प्रयास का हिस्सा था. अमेरिका वेस्ट बैंक और गाजा और पूरे क्षेत्र में हमास के राजस्व के स्रोतों को जड़ से उखाड़ फेंकेगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अब अमेरिकी प्रतिबंधों के दायरे में आने वालों में मूसा मुहम्मद सलीम डुडिन और अब्देलबासित हमजा एलहसन मोहम्मद खैर शामिल हैं - जो वेस्ट बैंक और सूडान में स्थित हमास के दो फाइनेंसर हैं. डुडिन समूह के राजनीतिक ब्यूरो और निवेश कार्यालय के सदस्य हैं, जिन्होंने हमास कैदियों पर बातचीत में भी हिस्‍सा लिया है. आरोप है कि उन्होंने स्वीकृत कंपनियों का स्वामित्व हस्तांतरित कर उनमें हमास के हित को छुपाने का काम किया. इंडिपेंडेंट ने कहा कि उन पर प्रतिबंधों से प्रभावित हमास के एक अन्य वरिष्ठ नेता याह्या इब्राहिम हसन सिनवार के साथ सीधे काम करने का भी आरोप है.

ट्रेजरी विभाग का कहना है कि सूडान स्थित निवेशक हमजा पर हमास के निवेश पोर्टफोलियो में कई कंपनियों का प्रबंधन करने और पहले हमास को लगभग 2 करोड़ डॉलर के हस्तांतरण में शामिल होने का आरोप है. ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा कि अमेरिका बच्चों सहित इजरायली नागरिकों के क्रूर नरसंहार के बाद हमास के फाइनेंसरों और मददगारों को निशाना बनाने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई कर रहा है. हम हमास के आतंकवादियों को अत्याचारों को अंजाम देने और इजरायल के लोगों को आतंकित करने के लिए धन जुटाने और उपयोग करने की क्षमता से वंचित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाना जारी रखेंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में स्पष्ट किया कि अमेरिकी प्रतिबंधों का लक्ष्य फिलिस्तीनियों को नहीं, बल्कि हमास के आतंकवादियों और उनके समर्थन नेटवर्क को निशाना बनाना है. हमास अकेले उस नरसंहार के लिए ज़िम्मेदार है जो उसके आतंकवादियों ने इजरायल के लोगों का किया है. उन्‍होंने सभी बंधकों को तुरंत रिहा करने का आह्वान किया. अमेरिकी प्रतिबंधों की घोषणा तब की गई, जब राष्ट्रपति जो बाइडेन तेल अवीव की यात्रा के दौरान इजरायली नेताओं से मुलाकात कर रहे थे, जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके युद्ध मंत्रिमंडल के साथ शीर्ष पर थे.