Indian Premier League 2021 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) का आगाज रविवार यानी 19 सितंबर से हो रहा है. हालांकि यह टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नहीं है.लीग के दूसरे हिस्से का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. दूसरे चरण से पहले कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस भी ले लिया है. जिसके बाद कुछ नए खिलाड़ियों को लीग में एंट्री दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. वह अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम को 8 में से 6 में जीत मिली थी. वहीं श्रेयस अय्यर के आने से टीम पहले से भी मजबूत नजर आ रही है. वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पांच खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से दूसरे चरण में नहीं खेल सकेंगे. इस वजह से टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें     

दिल्ली और चेन्नई लीग जीतने की प्रबल दावेदार

आईपीएल में दिल्ली की टीम ने सबसे अधिक 8 मैच खेले हैं और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर वन पर मौजूद है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 7 में से 5 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है. चेन्नई की टीम के पास अभी 10 अंक हैं. विराट कोहली की टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है. नेट रन रेट के आधार पर कोहली की टीम धोनी की टीम ये पीछे है. आरसीबी ने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं.

केकेआर और हैदराबाद को वापसी की तलाश

डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा समय में सबसे अंतिम स्थान पर है. हैदराबाद ने सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल किया है. जबकि कोलकाता की टीम 7 में से केवल 2 मैच जीतने में कामयाब रही है. वह दूसरे स्थान पर मौजूद है. पंजाब की टीम 8 में से 3 मैच जीतकर 6ठे, राजस्थान की टीम 7 में से 3 मैच जीतकर 5वें, मुंबई इंडियंस की टीम 7 में से 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. इन सभी टीमों की कोशिश दूसरे चरण में अधिक से अधिक मुकाबलों में जीत दर्ज करने की होगी.