International arrivals running smoothly: कोरोना वायरस (Corona Virus) अभी खत्म हुआ नहीं की नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब लोगों को सावधानी और बरतनी होगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron Virus) से बचने के कई सुझाव दिए गए हैं. सरकार ने ये गाइडलाइन मंगलवार रात ही लागू कर दी थी. गाइडलाइन में मौजूद नियमों के मुताबित, हवाई यात्रियों को अब एयरपोर्ट पर 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ सकता है.

Omicron का प्रभाव!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. ये आज यानी 1 दिसंबर से लागू होगी. नए नियमों के अनुसार, 14 से ज्यादा देशों में जहां ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं, उन देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्टिंग जरूरी कर दी गई है. यानी की अब वहां से आने वाले हजारों यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर 6 घंटे का इंतजार करना पड़ सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

किराया पड़ेगा महंगा

  • Delhi-London के लिए फ्लाइट टिकट का रेट लगभग 60,000 से बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गया है.
  • Delhi-Dubai की फ्लाइट का किराया 33,000 रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले दिल्ली से दुबई का राउंड ट्रिप टिकट 20,000 रुपये था.
  • Delhi-America की राउंड ट्रिप कॉस्ट पहले 90,000-1.2 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गई है.
  • Chicago, Washington DC और न्यूयॉर्क सिटी के हवाई किराये में 100% की बढ़ोतरी हुई है. बिजनेस क्लास टिकट की 6 लाख रुपये हो गई है.
  • Delhi-Toranto का हवाई किराया लगभग 80,000 रुपये से बढ़कर 2.37 लाख रुपये पर पहुंच गया है.

आज से लागू होगी नई Guideline

सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार RT-PCR जांच उन यात्रियों के लिए जरूरी है जो संक्रमित देशों से आ रहे हैं. जांच के नतीजे आने पर ही उन्हें हवाई अड्डा से बाहर जाने की मंजूरी मिलेगी. वहीं, अन्य देशों से उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से 5% की कोविड-19 की जांच की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) ने सलाह दी है कि संक्रमित देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच के नतीजे आने तक हवाई अड्डे पर ही इंतजार करने के लिए तैयार रहें. मंत्रालय ने राज्यों को पुष्टि हो चुके सभी नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए संबद्ध इन्साकॉग लैब भेजने को कहा है.