Tokyo Paralympics Latest Update: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल (Bhavinaben Patel) ने इतिहास रच दिया है. भाविनाबेन ने पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश को पहला मेडल दिलवाया है. टोक्यो पैरालंपिक में ये भारत का पहला मेडल है और भाविनाबेन ने इसे अपने नाम कर देश का और गौरव बढ़ाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स में क्लास-4 कैटेगरी में भारत को पहला मेडल दिलाया है. फाइनल्स में भाविनाबेन पटेल का मुकाबला दुनिया की नंबर 1 चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

यिंग ने भावना को 11-7, 11-5 और 11-6 से हराकर फाइनल में गोल्ड जीता. वहीं भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को सिल्वर मेडल मिला. बतादें कि सेमीफाइनल में भाविनाबेन पटेल ने झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8  से हराया था. 

भाविनाबेन पटेल ने इससे पहले भी प्री क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की जॉयड डि ओलिवियरा को 12-10, 13-11, 11-6 से मात दी थी. भाविनाबेन पटेल पैरालंपिक में टेबल टेनिस में मेडल पक्का करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाविनाबेन पटेल की जीत पर उनको बधाई दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि आपको असामान्य दृढ़ता और प्रतिभा ने देश को गौरान्वित किया है. सिल्वर मेडल की जीत पर आपको खूब बधाई.

क्या होती है क्लास-4 कैटेगरी

क्लास-4 कैटेगरी के एथलीट का बैठने का संतुलन बरकरार होता है और उसके दोनों हाथ ठीक होते हैं. ऐसे एथलीटों की दिव्यांगता लोअर स्पाइन की समस्या के कारण हो सकती है या फिर वो सेरिब्रल पाल्सी का शिकार हो सकते हैं. पैरा टेबल टेनिस के क्लास 1-5 तक के एथलीट व्हीलचेयर पर खेलते हैं और 6-10 तक के एथलीट खड़े होकर खेल खेलते हैं.