Revised order for UK travelers: कोविशील्ड की दोनों डोज लिये भारतीयों के लिए क्वारंटीन खत्म करने के ब्रिटिश सरकार के फैसले के बाद भारत ने भी यात्रा से जुड़े प्रतिबंध (Travel restrictions) वापस ले लिया है. कोविशील्ड की दोनों डोज लगवाने के बाद भारत से ब्रिटेन जाने वाले लोगों के लिए अनिवार्य जांच और क्वारंटीन नियमों को ब्रिटिश सरकार द्वारा स्थगित किये जाने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने इसे लेकर बुधवार (13 अक्टूबर, 2021) को नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें कहा गया है कि “यूके से भारत आने वाले यात्रियों के लिए 1 अक्टूबर, 2021 को जारी किए गए संशोधित गाइडलाइंस वापस लिए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए 17 फरवरी, 2021 को जारी की गई गाइडलाइंस, यूके से भारत आनेवाले यात्रियों पर लागू होंगी.” 

नया वीजा नॉर्म्स 

भारत के नए वीजा नॉर्म्स के तहत विदेशियों को वीजा तभी दिया जाएगा जब वे पानी और एयर रूट का इस्तेमाल करेंगे, न कि लैंड रूट का. गृह मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रा को धीरे-धीरे फिर शुरू करने की अनुमति दी है. टूरिस्ट और ई-वीजा प्रति माह सिर्फ एक बार एंट्री के लिए जारी किए जाएंगे. वहीं 15 नवंबर से सभी विदेशी नागरिक (individual foreign nationals) जो नए टूरिस्ट वीजा पर भारत आएंगे उन्हें जारी COVID-19 प्रोटोकॉल के बाद भारत में एंट्री की अनुमति दी जाएगी. ये प्रोटोकॉल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया जाएगा. 

भारत की सख्ती का दिखा असर

इस महीने की शुरुआत में भारत ने कहा था कि ब्रिटेन से आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों को अनिवार्य रूप से 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा, चाहे उनका कोविड-19 का पूर्ण वैक्सीनेशन क्यों न हो चुका हो. बता दें कि ब्रिटेन ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीके को मान्यता तो दे दी थी, लेकिन टीके की दोनों डोज ले चुके भारतीय यात्रियों के लिए 10 दिन के क्वारंटीन को जारी रखा था, जिसके बाद भारत ने यह घोषणा की थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें