भारत ने तीसरी बार अमेरिका के 29 उत्पादों पर ऊंचा आयात शुल्क लगाने का फैसला टाल दिया है. मोदी सरकार के मुताबिक अमेरिका के उत्पादों पर ऊंचा शुल्क लगाने की समयसीमा को 45 दिन और बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दिया गया है. इन 29 उत्पादों में बादाम, अखरोट और दालें शामिल हैं. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि शुल्क वृद्धि को 17 दिसंबर तक टाल दिया गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से इस समयसीमा को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका ने 50 प्रोडक्‍ट को ड्यूटी फ्री से हटाया

हालांकि अमेरिका ने व्यापार से जुड़े मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारत से आयात होने वाले 50 प्रोडक्ट को ड्यूटी फ्री की सूची से बाहर कर दिया है. फेडरल रजिस्टर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें 90 उत्पादों को रखा गया है. इन उत्पादों को अब तक तरजीही सामान्यकृत प्रणाली (जीएसपी) के तहत शुल्क से छूट दी गई थी. 

जून में हुआ था जवाबी शुल्‍क लगाने का फैसला

भारत ने जून में अमेरिकी उत्पादों पर 4 अगस्त से जवाबी शुल्क लगाने का फैसला किया था. पहले इसे 45 दिन बढ़ाकर 18 सितंबर किया गया था. इसके बाद इसे दो नवंबर तक बढ़ाया गया. 

दाल पर शुल्‍क 70 प्रतिशत करने का इरादा

भारत ने अखरोट पर उत्पाद शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 120 प्रतिशत, मटर, चना और मसूर दाल पर शुल्क 30 से बढ़ाकर 70 प्रतिशत और मसूर पर 30 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. 

कई अन्‍य उत्‍पाद पर भी शुल्‍क बढ़ाने की घोषणा की थी

इसके अलावा कई अन्य उत्पादों मसलन बोरिक एसिड, फॉस्फोरिक एसिड आदि पर भी आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 मार्च को आयातित इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्कों में भारी वृद्धि की घोषणा की थी.

एजेंसी इनपुट के साथ्‍ा