Turkey Earthquake. तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 है। यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक भूकंप के ये झटके दक्षिण पूर्वी तुर्की के गाजियांटेप में महसूस किए गए हैं।  तुर्की प्रशासन के मुताबिक अभी तक पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बिल्डिंग गिरने और बड़े नुकसान का दावा किया जा रहा है। 

16 बिल्डिंग धराशायी  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुर्की की सरकारी न्यूज एजेंसी अना दोलू के मुताबिक राष्ट्रपति रजब तयैब इरदुगान ने भूकंप से पीड़ित सभी लोगों के ठीक होने की दुआ मांगी है। उन्होंने कहा है कि देश की आपदां प्रबंधन एजेंसी AFAD और दूसरी यूनिट को अलर्ट में रख दिया गया है। तुर्की के आपदा प्रबंधन डिपार्टमेंट AFAD के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप की गहराई जमीन के 4.3 मील (सात किलोमीटर) नीचे थी। सैनलीयूर्फा (Sanliurfa) के मेयर के मुताबिक इस भूकंप से अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 16 बिल्डिंग्स धराशायी हो गई हैं। 

 

सीरिया, लेबनान में भूकंप के झटके

भूकंप का केंद्र पजारिक जिला है। अनादोलू न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिण उस्मानिया सूबे में 34 बिल्डिंग्स ढह गई है। गाजियांटेप के अलावा दियारबाकिर और तुर्की के पड़ोसी देश सीरिया और लेबनान में भी झटके महसूस हुए। गौरतलब है कि नवंबर 2022 में तुर्की में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई थी।

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसका केंद्र दुजसे प्रांत का गोलकाया था।साल 1999 में भी तुर्की में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 845 लोगों की मौत हुई थी।