Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में दुनियाभर के खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं. भारत की अगर बात करें तो महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 24 जुलाई (शनिवार) को भारत के लिए इतिहास रचते सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. हालांकि, भारत को अभी भी अपने दूसरे मेडल का इंतजार है. ओलंपिक खेलों में कुल 205 देशों ने इस साल हिस्सा लिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से ओलंपिक में सबसे अधिक 630 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेट ब्रिटेन के टॉम डेले (Tom Daley) ने डाइविंग में अपने देश को गोल्ड दिलाने का काम किया. ब्रिटिश डाइवर टॉम डेले  (Tom Daley) ने इस जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातों का जिक्र किया. अपने देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले टॉम डेले (Tom Daley) ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह गे हैं.  LGBT समुदाय को लेकर उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोग किसी मामले में भी दूसरों से पीछे नहीं हैं. बस जरूरत इन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की है. 

पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए टॉम डेले 

जीत हासिल करने के बाद अपने पुराने अनुभव को शेयर करते हुए टॉम डेले (Tom Daley) ने कहा कि जब मेरी उम्र कम थी तो मुझे सोसायटी में फिट होने में काफी दिक्कत महसूस हो रही थी. मैं खुद को दूसरों से अलग समझता था. अधिकतर समय मेरा अकेले में ही गुजरता था. लेकिन समय के साथ-साथ चीजे बदलती चली गई और मुझे लगता है कि अब मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं एक गे हूं और मैं ओलिंपिक चैंपियन हूं.  

LGBT समुदाय के लोगों के विश्वास को बढ़ाने का काम करेगी यह जीत

उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे LGBT लोगों को जोश मिलेगा. वह अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकेंगे. इस तरह की कामयाबी को देखकर लोगों को अपने अंदर कुछ कर गुजरने का विश्वास जगेगा. ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो बाक्सर लवलीना ने जीत के साथ आगाज किया है. अब उनका क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की बॉक्सर से मुकाबला होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें