कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण Global Economy की तरक्‍की रुक सी गई है. इससे भारत भी अछूता नहीं है. अब Corona Mahamari का असर कम होने के बाद ज्‍यादातर देश विदेशी यात्रियों का आना-जाना शुरू कर रहे हैं. इसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE), Russia, Canada, Britain ने अपनी अर्थव्यस्था को सुधारने के लिए कुछ बड़े ऐलान किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Russian Visa

भारत में Russian Embassy ने भारतीयों के लिए बड़ा ऐलान किया है. एंबेसी ने Tweet किया कि भारतीय नागरिकों के लिए रूस जाने के लिए स्टुडेंट वीजा (Student Visa) समेत सभी कैटेगरी के वीजा (Visa) जारी होना शुरू हो गए हैं. इसके अलावा जिन भारतीयों (Indians) के पास रूस का रेजिडेंस परमिट (Russian Resident Permit) है, उनके लिए भी वीजा जारी होने लगे हैं.

Canada, Russia भी दे रहे मौका

अमेरिका ने भारतीयों के लिए सभी कैटेगरी में वीजा इश्यू करने का ऐलान कर दिया था. अमेरिका के अलावा Canada और Britain भी भारतीयों को सभी कैटेगरी में वीजा उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुके हैं.

आसान हुआ Citizenship सिस्‍टम

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने निवेशकों, वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे पेशेवरों को परिवार सहित नागरिकता लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. UAE ने नागरिकता कानूनों में संशोधन का फैसला किया है. इससे जो लोग विदेश जाकर बसना चाहते हैं, उनके लिए अच्‍छा मौका है.  

UAE ने जिन विदेशियों के लिए नागरिकता (Citizenship) प्रक्रिया को आसान किया है. उनमें निवेशक, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, कलाकार, विशेष प्रतिभा वाले लोग, लेखक और उनके परिवार के लोग  शामिल हैं. किंग शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने यह बात tweet में कही है.

Tweet के मुताबिक यह कानून UAE के वर्तमान पासपोर्ट वाले लोगों को यह नागरिकता देगा, लेकिन अभी नए पासपोर्ट धारकों को नागरिकता की सुविधा मिलेगी या नहीं, यह साफ नहीं है. साथ ही यूएई सरकार अपनी वीजा पॉलिसी (Visa Policy) को भी और लचीला बनाने जा रही है. जिससे UAE में निवेशक, छात्र और पेशेवर लंबे समय तक रह सकें. उत्तर भारत के ज्यादातर लोग नौकरी के उद्देश्य से दुबई जाते हैं. 

UAE ने नवंबर 2020 में जारी किया था गोल्डन वीजा

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में 90 लाख लोगों का घर हैं. इसमें केवल 10वां शख्स ही यूएई का नागरिक है. नवंबर 2020 में यूएई ने विदेशी पेशेवरों को 10 साल का गोल्डन वीजा (Golden Visa) जारी करने का ऐलान किया था. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें